धार। होली के पूर्व आदिवासी समाज के द्वारा भगोरिया पर्व का आयोजन किया जाता है, इस कड़ी में धार जिले की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू में भगोरिया का आयोजन किया गया. इस दौरान मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग मांदल लेकर भगोरिया में पहुंचे.
जहां पर वह मांदल थाप और बांसुरी की मधुर धुन पर जमकर घंटों थिरकते हुए नजर आए. इस दौरान राजनीतिक दल के लोगों ने मांदल दल का स्वागत भी किया. भगोरिया के इस पावन पर्व पर आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
मांडू में आयोजित होने वाले भगोरिया पर्व में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार मांडू में आयोजित होने वाली भगोरिया में विदेशी पर्यटक नहीं पहुंचे.
हालांकि मांडू में आयोजित होने वाले भगोरिया में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष और खासकर युवा पहुंचे थे. वहीं युवाओं में मांदल के आगे थिरकने का गजब का उत्साह भी देखने को मिला, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.