ETV Bharat / state

भारी बारिश से केले की फसल हुई बर्बाद, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी - सरदार सरोवर बांध

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बार की अतिवृष्टी ने धार से देश- विदेश जाने वाले केले की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.

केले की फसल हुई बर्बाद
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:59 PM IST

धार। लगातार हो रही बारिश और सरदार सरोवर बांध का बढ़ता जल स्तर जिले के किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. जिले के चीखल्दा, कडमाल, खापरखेडा में केले के खेती करने वाले किसानों को अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो रहा है. केले के खेतों में पानी भर गया है.

केले की फसल हुई बर्बाद

आफत की बारिस से पहले रोजाना 2 से 3 कंटेनर केले के का व्यापार होता था, पर अब डूब के कारण बाजार में एक कंटेनर केले का व्यापार बड़ी मुश्किल से हो रहा है.

चिखल्दा में केले का व्यापार करने वाले किसान और व्यापारी ने बताया कि, यहां का केला इंदौर, भोपाल, दिल्ली के साथ देश के बाहर इराक, दुबई तक भेजा जाता था, डूब के कारण व्यापार चौपट हो गया है. किसान नें बताया कि सर्वे के समय उनके ज्यादातर खेत डूब से बाहर थे, पर इस बार की बारिश में उनके सारे खेतों में पानी भर गया है.

धार। लगातार हो रही बारिश और सरदार सरोवर बांध का बढ़ता जल स्तर जिले के किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. जिले के चीखल्दा, कडमाल, खापरखेडा में केले के खेती करने वाले किसानों को अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो रहा है. केले के खेतों में पानी भर गया है.

केले की फसल हुई बर्बाद

आफत की बारिस से पहले रोजाना 2 से 3 कंटेनर केले के का व्यापार होता था, पर अब डूब के कारण बाजार में एक कंटेनर केले का व्यापार बड़ी मुश्किल से हो रहा है.

चिखल्दा में केले का व्यापार करने वाले किसान और व्यापारी ने बताया कि, यहां का केला इंदौर, भोपाल, दिल्ली के साथ देश के बाहर इराक, दुबई तक भेजा जाता था, डूब के कारण व्यापार चौपट हो गया है. किसान नें बताया कि सर्वे के समय उनके ज्यादातर खेत डूब से बाहर थे, पर इस बार की बारिश में उनके सारे खेतों में पानी भर गया है.

Intro:अत्यधिक बारिश और डूब के कारण केले कि फसल जलमग्न ,व्यापार हुआ प्रभावित,हुआ बड़ा नुकसान,


Body:लगातार हो रही बारिश और सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित क्षेत्र चीखल्दा ,कडमाल,खापरखेडा में केले के किसान बड़े परेशान हैं आपको बता दें कि धार जिले के निसरपुर क्षेत्र का केला इंदौर,भोपाल,दिल्ली की के साथ देश के बाहर में इराक,दुबई तक भेजा जाता था,जिससे छेत्र के केले किसानो को बड़ा मुनाफा होता था, परंतु सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित क्षेत्र होने के चलते निसरपुर के साथ-साथ ,चीखल्दा,कडमाल,खापरखेडा में केले के खेतों में नर्मदा का पानी हो घुस चुका है और उन्हें जलमग्न कर चुका है वहीं जिन किसानों कि केले कि फसल डूब के बाहर थी उनके केले की फसलों को लगातार हो रही बारिश ने बर्बाद कर दिया है,चिखल्दा में केले का व्यापार करने वाले किसान और व्यापारी सक्कु दरबार ने बताया कि यहां का केला इंदौर,भोपाल, दिल्ली, के साथ देश के बाहर इराक,दुबई भेजा जाता था,पर सरदार सरोवर बांध से आई डूब ने केले के व्यापार और केले कि फसलो को बर्बाद कर दिया है, डूब आने से पहले रोजाना केले के 2 से 3 कंटेनर का व्यापार होता था पर अब डूब के कारण 1 कंटेनर केले का व्यापार बड़ी मुश्किल से हो रहा है,सरदार सरोवर बांध के कारण आई डूब ओर बारिश ने केले कि फसल ओर व्यापार को बड़ा प्रभावित किया है,जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।


Conclusion:बाइट-01-सक्कु दरबार-केला व्यापारी ओर किसान-चिखल्दा निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.