धार। जिले के बाग वन क्षेत्र के पाडल्या रेंज के कंपाउंड नंबर- 18 में वन विभाग को 10 से 15 दिन का एक तेंदुए का शावक मिला है, जिसे इंदौर के चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया.
रेंजर संतोष पाटीदार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. जिस पर अधिकारियों ने उन्हें तेंदुए के बच्चे की मां को ढूंढने के निर्देश दिए. जब शावक की मां नहीं मिली, तब उसके उचित स्वास्थ्य परीक्षण और बेहतर देखरेख के लिए, उसे विभागीय कार्रवाई के बाद में इंदौर के चिड़ियाघर शिफ्ट किया गया.