धार। जिले के मनावर,गंधवानी और धरमपुरी क्षेत्र में पिछले दिनों में हुई लूट और डकैती की वारदातों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन घटनाओं के बाद से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है. जिसके चलते ग्रामीण अब अपने गांव की रक्षा खुद ही कर रहे हैं. ग्रामीण रोजाना रात्रि में इक्कठा होकर गश्त करते है. ग्रामीणों ने पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाए है. लेकिन पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने दावा किया है.
ग्रामीण क्षेत्र के युवा और बुजुर्ग टोली बनाकर रात भर गांव में घूमते हैं, और अपने गांव की रक्षा करते हैं. जब इस मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से पूछा गया तो उनका कहना है कि क्षेत्रों में लूट,डकैती की घटनाएं जरूर बढ़ी है, लेकिन पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
वहीं पुलिस अधीक्षकका कहना है कि ग्रामीण रात्रि गश्त के दौरान किसी भी प्रकार असंवैधानिक गतिविधियां ना करें. यदि ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई सूचना मिलती है, तो वह पुलिस को सूचित करें. पुलिस तुरंत ही ग्रामीणों कि सूचना पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. बरहाल जो भी हो ग्रामीणों में भय का माहौल है और वह रात्रि गश्त कर अपने गांव की रक्षा कर रहे हैं.