धार। जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है, धार में कोरोना वायरस से जंग जीतकर एक और मरीज डिस्चार्ज हुआ है. वहीं आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. जिसके चलते धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
26 मई तक धार जिले में 1904 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1468 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 114 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके साथ ही धार में कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 105 लोग अपने घर लौट चुके हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जिले में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं, जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
जिनमें से 4 मरीजों का उपचार धार में चल रहा है, तो वहीं 2 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ता देख सम्पूर्ण जिले के साथ में धरमपुरी और कुक्षी में कर्फ्यू जारी किया हुआ है.