धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, अब तक कुल 48 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि इस दौरान तमाम कोरोना मरीजों की सेहत में सुधार भी देखा जा रहा है. कोरोना से संक्रमित जिले का पहला मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. हालांकि ऐहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
धार में 8 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला बख्तावर मार्ग निवासी अल्ताफ का सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए इंदौर रेफर किया था, जहां से वो पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंच गया. उसे देर रात धार की स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा लाया गया. वहीं एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.