धार। दिल्ली में हुई हिंसक घटना में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद धार पुलिस प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और एसडीओपी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, इसके साथ ही अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में भी नजर आ रहा है.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है. वहीं दिल्ली में हुई हिंसक घटना और इसके साथ CAA-NRC को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. अगर इसको लेकर कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
एसपी ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं से भी किसी को अप्रिय घटना की सूचना मिले तो वो उसकी जानकारी पुलिस को दें, साथ कानून को अपने हाथ में न लें.