ETV Bharat / state

फर्जी पत्रकार बन मांग रहा था पैसे, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा - मनावर न्यूज

धार के मनावर में फर्जी पत्रकार बनकर छात्रावास अधीक्षिका से पैसे मांगने पर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. हालांकि आरोपी द्वारा माफी मांगने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

accused-of-demanding-money-on-fake-journalist-in-manavar
फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का आरोप
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:56 PM IST

धार। मनावर में फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्रकार विज्ञापन छापने के लिए शासकीय कन्या स्कूल के छात्रावास की अधीक्षिका से विज्ञापन छापने के नाम पर पैसे मांग रहा था. मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर पत्रकार नें माफी मांगी.

फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का आरोप

दरअसल शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रावास में एक फर्जी पत्रकार कृष्णा पाल बिना इजाजत घुस गया और अधीक्षिकाओं से पत्रिका छापने और विज्ञापन के नाम पर पैसे की मांग करने लगा. जिससे परेशान अधीक्षिका ने फोन लगाकर स्कूल के प्राचार्य से शिकायत कर दी.

शिकायत मिलते ही स्कूल के प्राचार्य कैलाश पाटीदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां आरोपी को धरदबोचा. हालांकि, आरोपी द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

धार। मनावर में फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्रकार विज्ञापन छापने के लिए शासकीय कन्या स्कूल के छात्रावास की अधीक्षिका से विज्ञापन छापने के नाम पर पैसे मांग रहा था. मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर पत्रकार नें माफी मांगी.

फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का आरोप

दरअसल शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रावास में एक फर्जी पत्रकार कृष्णा पाल बिना इजाजत घुस गया और अधीक्षिकाओं से पत्रिका छापने और विज्ञापन के नाम पर पैसे की मांग करने लगा. जिससे परेशान अधीक्षिका ने फोन लगाकर स्कूल के प्राचार्य से शिकायत कर दी.

शिकायत मिलते ही स्कूल के प्राचार्य कैलाश पाटीदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां आरोपी को धरदबोचा. हालांकि, आरोपी द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

Intro:मनावर के शासकीय कन्या हाइसेकंडरी छात्रावास में आज तक 24 के पत्रकार को विज्ञापन एवं मैगजीन छापने के नाम पर अधिक्षिकाओ से 25,25 रुपए मांगते रंगे हाथ पकड़ा पत्रकार ने मांगी माफीBody:धार/मनावर के शासकीय कन्या हाइसेंकंड्री स्कूल के छात्रावास में बिना परमिशन से घुसा आजतक 24 का पत्रकार कृष्ना पाल अधीक्षिकाओ से मेक्जिन छापने व विज्ञापन के नाम पर मांगे रुपये जिससे परेशान होकर छात्रवास अधीक्षिकाओ ने स्कूल प्राचार्य ओर मनावर पत्रकारो से की शिकायत अधीक्षिका ने स्कूल प्राचार्य कैलाश पाटीदार को फोन पर बताया बिना अनुमति के कृष्ना नामक पत्रकार छात्रावास में आ गया और हमसे 25,25 सो रुपये की मांग कर रहा स्कूल प्राचार्य अपने साथ पुलिस व मनावर पत्रकारो को लेकर छात्रावास पहुचे प्राचार्य के साथ पुलिस व पत्रकारो को देखकर आजतक 24 पत्रकार रह गया दंग प्राचार्य ने युवक को बिना अनुमति के अंदर घुसने की बात व पेसो की मांग को लेकर कार्यवाई की बात कही तो पत्रकार भाई के पसीने छूट गए सभी के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगा ओर आइन्दा कभी भी पेसो की मांग नही करूँगा करके माफी नामा लिखा

बाइट-01-कैलाश पाटीदार प्राचार्य
बाइट-02-सुनीता रावत छात्रावास अधीक्षिका
बाइट-03-कृष्ना पाल ब्लैकमेलर पत्रकारConclusion:मनावर पत्रकारिता के नाम पर रोब बताकर मनावर शासकीय कन्या छात्रावास अधिक्षिकाओ से रुपयों की मांग करते आजतक 24 का पत्रकार कृष्ना पाल पकड़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.