ETV Bharat / state

धारः पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद - Manavar SDOP Karan Singh Rawat

धार में सिंघाना सिकलीगर नाम के आरोपी से अवैध 12 बोर देसी कट्टा और कारतूस खरीदने आये आरोपी नसर सिंह को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

SDOP Karan Singh Rawat
एसडीओपी करण सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:29 AM IST

धार। पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में धार में सिंघाना सिकलीगर नाम के आरोपी से अवैध 12 बोर देसी कट्टा और कारतूस खरीदने आये आरोपी नसर सिंह को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर के देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है.

एसडीओपी करण सिंह रावत

मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत और थाना प्रभारी ब्रजेश मालविया लगातार क्षेत्र में अपराधिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत है. पुलिस के मुताबिक सिंघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नानपुर से नसर सिंह नाम का आरोपी, देशी कट्टा खरीदकर सिंघाना के बस स्टैंड पर खड़ा है. सूचना की जानकारी मिलते ही सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचकर युवक नसरसिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 12 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यहां हथियार खरीदने आया था लेकिन पुलिस ऐन मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं हथियार बेचने वाले आरोपी मंजिल सिकलीगर की तलाश कर रही है.

धार। पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में धार में सिंघाना सिकलीगर नाम के आरोपी से अवैध 12 बोर देसी कट्टा और कारतूस खरीदने आये आरोपी नसर सिंह को घेराबंदी कर पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर के देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है.

एसडीओपी करण सिंह रावत

मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत और थाना प्रभारी ब्रजेश मालविया लगातार क्षेत्र में अपराधिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत है. पुलिस के मुताबिक सिंघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नानपुर से नसर सिंह नाम का आरोपी, देशी कट्टा खरीदकर सिंघाना के बस स्टैंड पर खड़ा है. सूचना की जानकारी मिलते ही सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचकर युवक नसरसिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 12 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यहां हथियार खरीदने आया था लेकिन पुलिस ऐन मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं हथियार बेचने वाले आरोपी मंजिल सिकलीगर की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.