धार। कई दिनों से फरार 20 हजार के इनामी डकैत हिरजी भील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अलग-अलग तीन गांवों में डकैती करने का आरोप है, डकैती के दौरान ही हिरजी भील ने भेसावद और मोराड के दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरजी भील डकैती की मुखबिरी करने अकेला जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस टीम बनाकर मनावर से आवल्दा रोड पर योजनाबद्ध तरीके से बैठी थी. जैसे ही आरोपी बाइक से अकेला आता दिखा, पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस के पीछा करने पर हिरजी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस कार्रावाई करते हुए आरोपी पर गोली चलाई.
ये भी पढ़ें- फर्जी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान आरोपी हिरजी भील के पैर में गोली लग गई. आरोपी के गिरते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को मनावर शासकीय अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.