धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो धार का ही निवासी है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 13 हो चुकी है.
![Another corona infected patient found in Dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7484046_65_7484046_1591343482887.png)
आपको बता दें कि धार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 126 है, जिनमें से 110 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 3 मौतें हो चुकी हैं.
जिनमें से दो मामले धार जिले के कुक्षी के हैं. तो वहीं एक मामला धार नगर का है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 13 हो चुकी है, जिनमें से 11 मरीजों का उपचार धार में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.
वहीं 2 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. जिन मरीजों का धार में उपचार किया जा रहा है, उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भी जल्द कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौटेंगे.