धार। जिले में कोरोना वायरस से 2 नए लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 6 लोग आज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 7 हो चुकी है.
आपको बता दें कि धार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों का पता लगाने के लिए 2166 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1825 लोगों की कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं जिले में 128 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिले में अभी तक 4 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. धार जिले में मौजूद 7 एक्टिव केस में से 6 मरीजों का उपचार धार में किया जा रहा है. वहीं 1 मरीज का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त मूड में दिखाई दे रहा है. इसके लिए लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर के उपयोग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहा है.