धार। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, धार में भी मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है, 4 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और अपने घर चले गए हैं. वहीं एक 7 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो चुकी है.
![4 patients won battle with Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-01-corona-update-7203883-rajkumar-solanki-dhra_06072020081227_0607f_00078_283.jpg)
5 जुलाई तक धार जिले में 3,919 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 3,260 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं अभी तक 182 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 163 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर वापस जा चुके हैं. अभी भी 360 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
जिले में इस खतरनाक संक्रमण से 8 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, एक्टिव मामलों की संख्या 11 है. जिनमें से 8 मरीजों का इलाज धार में चल रहा है वहीं 3 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.