धार। जिले में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की धार में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं जिले के 33 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 218 हो चुकी है.
![dhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-02-corona-case-pkg-7203883-rajkumar-solanki-dhar_04092020030747_0409f_00000_1032.jpg)
3 सितंबर तक धार में 21 हजार 938 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 17 हजार 890 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं 986 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 720 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 17 मौतें भी हो चुकी हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 218 है, जिनमें से 22 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 197 मरीजों का उपचार धार में किया जा रहा है.