ETV Bharat / state

पुल पार करते समय बहा नाबालिग, पुलिस तलाश में जुटी

मनावर के मान नदी पर बने रपटा को पार करते वक्त 14 वर्ष का बालक साइकिल सहित बह गया जिसका पता नहीं चल पाया है.

तेज बहाव में बहे बालक की तलाश जारी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:56 AM IST

धार। मनावर के मान नदी पर बने रपटा में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया,हादसा रपटा पार करते वक्त हुआ.


मनावर थाना क्षेत्र बाकानेर में पुलिस चौकी के सामने से मान नदी पर बनी रपट में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया.

पुल पार करते समय बहा नाबालिग


बाकानेर से अजंता मार्ग पर मान नदी पर बनी रपटा पर तेज बहाव के कारण 14 वर्षीय अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह बालक को नहीं बचा पाया उसने लोगों को आवाज भी लगाई पर कोई मदद के लिए नहीं आया, सूचना मिलने पर 2 घंटे बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची पर अंधेरा हो जाने के कारण बालक का कुछ पता नहीं चला.
लोगों ने बताया कि यह हादसा रपटा के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हुआ, बालक की साइकिल का संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई, वहीं पुलिस और प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है,अगर रपटा में तेज बहाव है तो निकलने वालो की निगरानी के लिए किसी चौकीदार का होना जरुरी है,क्योंकि इस नदी में हर वर्ष 1 से 2 लोगों की बहने से जान जाती है, पुलिस अब इस मामलें की जांच कर बालक को ढूंढ रही है.

धार। मनावर के मान नदी पर बने रपटा में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया,हादसा रपटा पार करते वक्त हुआ.


मनावर थाना क्षेत्र बाकानेर में पुलिस चौकी के सामने से मान नदी पर बनी रपट में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया.

पुल पार करते समय बहा नाबालिग


बाकानेर से अजंता मार्ग पर मान नदी पर बनी रपटा पर तेज बहाव के कारण 14 वर्षीय अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह बालक को नहीं बचा पाया उसने लोगों को आवाज भी लगाई पर कोई मदद के लिए नहीं आया, सूचना मिलने पर 2 घंटे बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची पर अंधेरा हो जाने के कारण बालक का कुछ पता नहीं चला.
लोगों ने बताया कि यह हादसा रपटा के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हुआ, बालक की साइकिल का संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई, वहीं पुलिस और प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है,अगर रपटा में तेज बहाव है तो निकलने वालो की निगरानी के लिए किसी चौकीदार का होना जरुरी है,क्योंकि इस नदी में हर वर्ष 1 से 2 लोगों की बहने से जान जाती है, पुलिस अब इस मामलें की जांच कर बालक को ढूंढ रही है.

Intro:माn नदी रपट पार कर रहा नाबालिग बालक साइकिल सहित मान नदी में बहा बालक की तलाश जारी थाना मनावर के पुलिस चौकी बाकानेर के सामने की घटनाBody:धार/मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर में पुलिस चौकी के सामने से बाकानेर से अजंता मार्ग पर मान नदी पर बनी रपट पर तेज बहाव के कारण एक 14 वर्षीय अज्ञात बालक साइकिल सहित बहा प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की मुझे तैरना नही आता जिसके कारण बालक को नही बचा पाया और लोगो को आवाज लगाई मगर कोई मदद के लिए नही आये घटना इस तरह है रपट के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बालक की गड्ढे में साईकिल का संतुलन बिगड़ने से नदी में बह गया यह घटना 5:30 बजे की है मगर पुलिस प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जब रपट पर पानी के बहाव तेज है तो निकलने वालो की निगरानी के लिए पुलिस की डिवटी रहनी चाहिए क्योंकि इस नदी में हर वर्ष 1 से 2 लोगो की बहने से जान जाती है आज फिर एक बालक बह गया बालक के बहने की सूचना पर गोताखोर की टीम मौके पर 2 घंटे बाद पहुंची गोताखोर की टीम पहुची तब तक घना अंधेरा हो जाने के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि चालू
बाइट-01-मंसाराम प्रत्यक्षदर्शीConclusion:धार/मनावर बाकानेर की मान नदी पर बनी रपट पार कर रहा अज्ञात 14 वर्षीय बालक साइकल सहित नदी में बह गया मान नदी का तेज बहाव ऊपर से बड़े बड़े गड्डो के कारण बालक बहा पुलिस व गोताखोर घटना स्थल पर पहुची थाना मनावर के पुलिस चौकी बाकानेर की घटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.