देवास। शहर के उज्जैन रोड स्थित एकता नगर में पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. दरअसल क्रिकेट खेल रहे युवकों को पुलिस ने बाहर खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद एक घर से 2 महिलाएं और 3 युवकों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ भी झूमाझटकी हो गई थी. इस घटना में दो पुलिस जवान निलेश सोनी और एक अन्य को चोटें आईं है. वहीं पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा और मारपीट की धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है.