ETV Bharat / state

ऋण न चुकाने पर महिला को बनाया गया बंधक, आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन का एसडीओपी को ज्ञापन - Tribal Mukti Morcha Organization

देवास के कमलापुर पुलिस चौकी के धनतालाब में रहने वाली महिला को एक फाइनेंस कंपनी का आधा ऋण न चुकाने पर कंपनी की महिलाओं ने उसे बंधक बना लिया. जिस पर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपाकर महिला को छुड़वाने की मांग की है.

woman from was mortgaged for not paying loan to finance company
देवास में एसडीओपी को ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 3:26 PM IST

देवास। शहर के कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत धनतालाब निवासी तुलसाबाई को एक फाइनेंस कंपनी की महिलाओं द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है. महिला के पति का कहना है कि कंपनी से लिए पैसों की किश्त न भर पाने पर महिला को बंधक बनाकर 6 दिन से इंदौर में रखा गया है. इसी को लेकर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है और तीन दिन में महिला को छुड़वाने की मांग की है.

देवास में एसडीओपी को ज्ञापन

बता दें, महिला ने इस फाइनेंस कंपनी से 26 हजार रुपए ऋण के तौर पर लिए थे जिसमें से आधा ऋण उसने चुका दिया था. आरोप है की कंपनी की इंदौर में रहने वाली महिलाएं 27 नवंबर की शाम को ऑटो रिक्शा से तुलसाबाई के घर पहुंची जहां उसे जबरदस्ती इंदौर लेकर चली गई. वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

देवास। शहर के कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत धनतालाब निवासी तुलसाबाई को एक फाइनेंस कंपनी की महिलाओं द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है. महिला के पति का कहना है कि कंपनी से लिए पैसों की किश्त न भर पाने पर महिला को बंधक बनाकर 6 दिन से इंदौर में रखा गया है. इसी को लेकर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है और तीन दिन में महिला को छुड़वाने की मांग की है.

देवास में एसडीओपी को ज्ञापन

बता दें, महिला ने इस फाइनेंस कंपनी से 26 हजार रुपए ऋण के तौर पर लिए थे जिसमें से आधा ऋण उसने चुका दिया था. आरोप है की कंपनी की इंदौर में रहने वाली महिलाएं 27 नवंबर की शाम को ऑटो रिक्शा से तुलसाबाई के घर पहुंची जहां उसे जबरदस्ती इंदौर लेकर चली गई. वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:तुलसाबाई पति मांगू सिंह बजानिया को समूह (माइक्रो फाइनेंस) की अन्य महिलाओं द्वारा बंधक बना कर इंदौर ले जाने का मामला सामने आया हैBody:देवास- कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम धनतालाब निवासी तुलसाबाई पति मांगू सिंह बजानिया को समूह (माइक्रो फाइनेंस) की अन्य महिलाओं द्वारा बंधक बना कर इंदौर ले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है समूह से लिए पैसों की किस्त न भर पाने पर महिला को बंधक बनाकर 6 दिन से इंदौर में रखा गया है। इसी को लेकर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और 3 दिन में महिला को छुड़ाने की मांग की है।दरअसल तुलसाबाई पति मांगू सिंह बजानिया इंदौर में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी। वहीं पर संचालित होने वाले एक समूह से ₹26000 का ऋण लिया था। किस्त पति पत्नी समय से भर रहे थे। इसी बीच दोनों पति-पत्नी अपने घर आ गए, जिसके चलते समूह की किस्त नहीं भर पाए। आरोप है की समूह की इंदौर में रहने वाली महिलाएं 27 नवंबर की शाम को ऑटो रिक्शा से तुलसाबाई के घर पहुंची।उनके पति और परिवार के सामने तुलसा बाई को जबरदस्ती अपने रिक्शा में बैठा कर इंदौर की ओर ले जाने लगी। परिवार वालों ने जब मना किया तो उन्होंने कहा कि समूह के पैसे भर जाना और अपनी पत्नी को ले जाना। पीड़िता के पति ने बताया कि मेरी पत्नी इंदौर में 6 दिनों से कहीं बंधक बना रखा है। ₹26000 में से 13 हज़ार भर चुकी थी, इसके बाद भी पत्नी को बंधक बनाकर ले गए। मामले को लेकर मंगलवार को आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन जयस की ओर से एसडीओपी एसएल सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में महिला को छुड़ाने की मांग की गई है।

बाईट 01 पीड़िता का पति
बाईट 02 SDOP
Conclusion:तुलसाबाई पति मांगू सिंह बजानिया को समूह (माइक्रो फाइनेंस) की अन्य महिलाओं द्वारा बंधक बना कर इंदौर ले जाने का मामला सामने आया है
Last Updated : Dec 6, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.