देवास। कन्नौद शिवधाम कॉलोनी के सुनसान जगह के कुएं में एक महिला ने कूद कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला लगभग सुबह 6:30 बजे घर के बाहर से दरवाजा लगा कर चली गई थी. मृतक राम बाई के पति रामविलास ने बताया कि एक दिन पहले बच्चों को तैयार करने की बात को लेकर बहस हो गई थी. जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.
बीमारी से परेशान महिला ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी
महिला को रस्सी बांधकर कुएं से बाहर निकाला
वहीं कॉलोनी के एक निवासी प्रवीण चौधरी ने अपने घर से महिला को कुएं पर खड़े होते हुए देखा था. महिला के परिजन महिला को ढूंढ रहे थे और जब कुएं में देखा तो महिला का शव पानी के अंदर दिखा. पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को सूचना देने पर थाना प्रभारी मौके पहुंचे. ग्रतवाय गांव के रहने वाले कल्ला ने अपने साहस के दम पर मृतक महिला को रस्सी से बांधकर कुएं से बाहर निकाला. थाना प्रभारी ने कल्ला को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.