देवास। पूरे देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मची हुई है. इस दौरान कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिससे रोज कमाने वाले लोगों पर संकट के बादल छाए हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं ऐसे लोगों की मदद कर रही है. वहीं कोरोना की इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भी पीछे नहीं है.
जिले में हाटपिपल्या तहसील के सादीपुरा पंचायत के कुलावड़ गांव के इकबाल मंसूरी ने सरपंच रवि रावत डेहरिया, उप सरपंच जितेंद्र पाटीदार और सचिव राकेश वैष्णव की मौजूदगी में जनपद CEO अमित व्यास को 5100 रुपए नगद और दो क्विंटल गेहूं जरुरतमंदों की मदद के लिए दिया है.
इकबाल मंसूरी के इस काम को ग्रामीणों ने सराहा है. वहीं इस दौरान जनपद CEO ने कहा कि ग्रामीण ने जो मदद की है वह काबिले तारीफ है. इस संकट की घड़ी में सबको लॉकडाउन का पालन करना चाहिए, जिससे कोरोना के फैलते संक्रमण से बचा जा सके.