देवास। शहर के रेलवे स्टेशन चौराहा की नई आबादी क्षेत्र में एक 2 मंजिला मकान भरभराकर कर अचानक गिर गया था. मकान गिरने की सूचना जैसे ही रहवासियों द्वारा दी गई, वैसे ही तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई. इसमें NDRF की टीम भी शामिल थी. तत्काल मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 8 से 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर को जिंदा और 2 लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया. जिसमें एक 23 वर्षीय युवती और 18 महीने का बच्चा शामिल है.
जानकारी के मुताबिक मकान गिरने के दौरान उसमें 10 से 12 लोग थे. बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस दौरान जनप्रतिनिधि और कलेक्टर से लेकर तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहे.
शुरूआत में मकान की छत के मलबे को जेसीबी और क्रेन से हटाने की कोशिश की गई, लेकिन मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में सफलता हासिल नहीं हो सकी थी. जब देर शाम भोपाल से NDRF की टीम मौके पर पहुंची, तो फिर से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 8 से 10 घंटे की मेहनत के दौरान इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.