देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चेन स्नेचिंग की वारदातों में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, पुलिस ने ऐसे ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी पिछले कई दिनों से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए, आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिखे, इसी के आधार पर बाइक सवार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी 12 से अधिक वारदातों में शामिल थे,जो खरगोन, इन्दौर, धार, खण्डवा, रतलाम, और देवास के अलावा अन्य जिलों में वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 बाइक, एक मोबाइल,7लाख का सामान जब्त किया है, फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह एवं थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिन्होंने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.