ETV Bharat / state

प्याज के बढ़ते दामों के चलते ट्रक ड्राइवर की बदली नियत, 19 लाख का प्याज किया गायब

देवास में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. जहां नासिक से कलकत्ता जा रहे प्याज से भरे ट्रक से प्याज योजनाबद्ध तरीके से देवास में ही बेच दिया.

ड्राइवर ने 19 लाख का प्याज किया गायब
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 12:25 PM IST

देवास। प्याज के बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत में खोट आने लगी है. जिले में ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक द्वारा अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. जहां नासिक से 30 टन प्याज़ लेकर कोलकत्ता जा रहे ट्रक को देवास बायपास पर ही खाली कर दिया गया और जनता पर चोरी करने का आरोप लगा दिया.

ड्राइवर ने 19 लाख का प्याज किया गायब

दरअसल नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज कोलकत्ता लेकर जा रहे ट्रक को बीते 4 नवंबर को देवास में ही लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक ने एक योजना तैयार की. जिसमें पहले ट्रक को बायपास रोड पर जेसीबी की मदद से पलटाया गया और फिर प्याज खाली कर गायब कर दिया. वहीं कहा गया कि ट्रक पलटने पर प्याज की बोरियां लोग उठा कर ले गए.

वहीं ट्रक जिस रास्ते से कलकत्ता पहुंचने वाला था, उस रास्ते से न जाकर देवास में कैसे पटला तो व्यापारी को संदेह हुआ और उसने देवास पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. चूंकि पुलिस को ट्रक पलटने की जानकारी पहले से थी, लेकिन व्यापारी की शिकायत के बाद उस आधार पर जांच की गई और सारा मामला साफ हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

देवास। प्याज के बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत में खोट आने लगी है. जिले में ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक द्वारा अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. जहां नासिक से 30 टन प्याज़ लेकर कोलकत्ता जा रहे ट्रक को देवास बायपास पर ही खाली कर दिया गया और जनता पर चोरी करने का आरोप लगा दिया.

ड्राइवर ने 19 लाख का प्याज किया गायब

दरअसल नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज कोलकत्ता लेकर जा रहे ट्रक को बीते 4 नवंबर को देवास में ही लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक ने एक योजना तैयार की. जिसमें पहले ट्रक को बायपास रोड पर जेसीबी की मदद से पलटाया गया और फिर प्याज खाली कर गायब कर दिया. वहीं कहा गया कि ट्रक पलटने पर प्याज की बोरियां लोग उठा कर ले गए.

वहीं ट्रक जिस रास्ते से कलकत्ता पहुंचने वाला था, उस रास्ते से न जाकर देवास में कैसे पटला तो व्यापारी को संदेह हुआ और उसने देवास पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. चूंकि पुलिस को ट्रक पलटने की जानकारी पहले से थी, लेकिन व्यापारी की शिकायत के बाद उस आधार पर जांच की गई और सारा मामला साफ हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:देवास-पूरे प्रदेश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे और वही प्याज़ के दाम महंगे क्या हुए की ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत बदल गयी और ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों ने अमानत में खमानत तक कर डालीBody:देवास-प्याज के दाम आसमान छू रहे और आए दिन प्याज के भाव थोक सब्जी मंडी में उतार की इस्थिति बनी हुई है।वही प्याज़ के दाम महंगे क्या हुए की ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत बदल गयी और ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों ने अमानत में खमानत तक कर डाली 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज़ गायब कर दिया।दरअसल नासिक से 30 टन प्याज़ कलकत्ता के लिए भर कर चला ट्राला देवास के बायपास पर ही खाली कर लिया गया और अमानत में खमानत करते हुए प्याज़ जनता द्वारा चोरी करना बता दिया गयाConclusion:देवास दरअसल नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज़ कलकत्ता के लिए भर कर चला ट्राला देवास के बायपास पर ही खाली कर लिया गया और अमानत में खमानत करते हुए प्याज़ जनता द्वारा चोरी करना बता दिया गया। उक्त मामले मे जब नासिक से प्याज मालिक फरियादी देवास मौके पर पहुंचे तो बैंक नोट थाना पुलिस ने मामले का खुलासा हुआ की शहर के उज्जैन रोड बायपास पर 4 नवम्बर की रात को 30 टन प्याज़ से भरा एक ट्राला नौसराबाद के पास पलट गया था। ट्रक वालों ने माहौल बनाया की ट्राला पलटने के बाद लोग प्याज़ के कट्टे चुरा ले गए, जबकि सारा हेरफेर ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों का था। ट्राले से प्याज़ खाली कर उसे गायब कर दिया गया और इक्का दुक्का कट्टी छोड़ दी गईं। बताया जा रहा है दुर्घटना बताने के लिए जेसीबी से ट्राले को पलटा दिया गया।मामले मे बैंक नोट प्रैस पुलिस ने 30 टन प्याज़ जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए थी का अमानत मे खयानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी इरफान खान निवासी सेंधवा, ट्रक ड्राईवर जयपाल और राकेश पर धारा 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।फिलहाल सभी आरोपी फरार है औऱ बैंक नोट थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जूट गई है।



 बाइट---तारेश सोनी (बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.