देवास। मनावर के पास रुई से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की ट्रक में रखी सारी रुई जल कर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक ट्रक महाराष्ट्र से रुई भर कर अब्दुल्लागंज रायसेन की ओर जा रहा था, तभी अचानक ट्रक पुलिया कि रैलिंग से टकरा गया, जिससे आग लग गई.
उदयनगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसकी वजह ट्रक और ट्रक में रखी रुई पूरी तरह जलकर खाक हो गई. ट्रक मालिक ने उदयनगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.