ETV Bharat / state

शादी समारोह में खाना खाकर बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग, इलाज जारी - प्रशासनिक अमला

देवास के पास नगर भौरासा में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए करीब 200 से ज्यादा बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.

शादी समारोह में बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:57 AM IST

देवास। एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 200 बारातियों की तबियत बिगड़ गई. करीब 200 से ज्यादा बारातियों को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला देवास के भौरासा का बताया जा रहा है, जिसमें करीब 200 बारातियों की हालत बिगड़ गई, इनमें से 100 बारातियों को गंभीर स्थिति में देवास के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर लगते ही कलेक्टर सहित प्रशासानिक अमला मौके पर पहुंच गया.

खाना खाकर बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग

सीएचएमओ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास सूचना आई थी कि 70 के करीब मरीजों को अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.

कलेक्टर श्रीकांत कुमार ने बताया कि उज्जैस से देवास के पास भौरासा में एक बारात आई है और स्वागत के दौरान बारातियों को कचौड़ी और कलाकंद खिलाया गया, इसके बाद सभी को उल्टी होने लगी और दूल्हे सहित सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देवास। एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 200 बारातियों की तबियत बिगड़ गई. करीब 200 से ज्यादा बारातियों को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला देवास के भौरासा का बताया जा रहा है, जिसमें करीब 200 बारातियों की हालत बिगड़ गई, इनमें से 100 बारातियों को गंभीर स्थिति में देवास के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर लगते ही कलेक्टर सहित प्रशासानिक अमला मौके पर पहुंच गया.

खाना खाकर बारातियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग

सीएचएमओ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास सूचना आई थी कि 70 के करीब मरीजों को अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.

कलेक्टर श्रीकांत कुमार ने बताया कि उज्जैस से देवास के पास भौरासा में एक बारात आई है और स्वागत के दौरान बारातियों को कचौड़ी और कलाकंद खिलाया गया, इसके बाद सभी को उल्टी होने लगी और दूल्हे सहित सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Intro:
देवास के समीप नगर भौरासा में फ़ूड पायजनिग से 200 से ज्यादा लोग बीमार जिला अस्पताल में लगा पीड़ितों का अंबार.. उल्टी ओर घबराहट से बच्चे महिलाएं पुरुष पहुंच रहे लगातार अस्पताल।
विवाह समारोह में भोजन के बाद हुआ फ़ूड पायजनिग।Body:देवास-नगर भौरासा में एक शादी समारोह के दौरान बारात पहुंची थी। जिसमे बारातियो का स्वागत नमकीन कचोरी और कलाकन्द खिलाकर किया गया था और नाश्ता बारातियो व शादी में आए महमानों को खिलाया गया था। वही नाश्ता करने बाद देखते ही देखते महमानों को फूट पॉइजनिंग हो गई और दूल्हे सहित 200 से अधिक मरीजो को तत्काल देवास शहर जिला अस्पताल उपचार के लिए तत्काल लाया गया।वही 100 गम्भीर मरीजो को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। मरीजो को लाया जा रहा था, जिसमे बच्चों की संख्या में भी व्रद्धि होने लगी थी।दरअसल नगर भौरासा के भारत ठाकुर के लड़का और लड़की (कुलदीप-दीक्षा) की शादी थी। उज्जैन और कन्नौद से मेहमान आए थे। बारातियों को फूड पायजनिंग का नाश्ता करने के बाद उल्टी दस्त का ज्यादा असर हुआ जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया,वही भौरासा की एक बालिका को गम्भीर अवस्था मे इंदौर रैफर किया गया।लड़की की बारात उज्जैन से और लड़के की कन्नौद से आई थी।इस फूट पॉइजनिंग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्रीकांत पाण्ड्य,SP चन्द्रशेखर सोलंकी,हाटपिपल्या कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी,सोनकच्छ पूर्व bjp विधायक राजेन्द्र वर्मा,देवास bjp सांसद महेंद्र सोलंकी,मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित bjp कांग्रेस के नेता जिला अस्पताल पहोचे।

बाईट 01 मरीज
बाईट Sk सक्सेना (CMHO जिला अस्पताल)
बाईट 03 श्रीकांत पाण्ड्य (कलेक्टर देवास)Conclusion:देवास के समीप नगर भौरासा में फ़ूड पायजनिग से 200 से ज्यादा लोग बीमार जिला अस्पताल में लगा पीड़ितों का अंबार.. उल्टी ओर घबराहट से बच्चे महिलाएं पुरुष पहुंच रहे लगातार अस्पताल।
विवाह समारोह में भोजन के बाद हुआ फ़ूड पायजनिग।
Last Updated : Nov 21, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.