देवास: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन जरूरी है. सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना को हराया जा सकता है. इसी कड़ी में देवास के हाटपीपल्या के बैंको में सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से पालन कराया जा रहा है.
बैंक अधिकारी अनमोल आहूजा ने बताया कि बैंक में 4 लोगों को अंदर भेजा रहा है. हर आने-जाने वालों के हाथों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही पर्ची भरने में भी मदद की जा रही है. और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया जा रहा है.
इससे साबित हो रहा है कि हमारा देश कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क है. फिलहाल इस सतर्कता को हमें हर हाल में बरकार रखना होगा तभी कोरोना की इस जंग से हम जीत सकते हैं.