ETV Bharat / state

जब स्कूलों में पढ़ाने के लिए नहीं हैं शिक्षक, तो कैसे पढ़ेंगे बच्चे और कैसे बढ़ेंगे बच्चे

शासन-प्रशासन चाहे शिक्षा-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लाख दावे क्यों ना करें, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. देवास के खोकरिया गांव के शासकीय स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षिक ही नहीं हैं.

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:40 PM IST

shortage of teachers in School
कैसे पढ़ेंगे बच्चे और कैसे बढ़ेंगे बच्चे

देवास। मध्यप्रदेश सरकार स्कूली शिक्षा को डिजिटल और स्मार्ट क्लास का रूप देने की तैयारी तो ऐसे कर रही है, मानों प्रदेश के हर शासकीय स्कूल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं. जमीनी हकीकत किसी को भी परेशान करने वाली है. देवास के हाटपिपल्या के खोकरिया गांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल की अगर बात करें, तो यहां न शिक्षक हैं, न बिजली-पंखे, न पीने का पानी और न ही बच्चों के लिए खेल का मैदान.

सोचने वाली बात ये है कि क्या सिर्फ स्कूल की बिल्डिंग बनाने से बच्चों का सपना साकार हो सकता है. जब बच्चे कक्षा में बैठकर सिर्फ और सिर्फ शिक्षक का इंतजार कर रहे हों, तो आखिर उन्हें कौन पढ़ाएगा. देवास की तरह ही मध्यप्रदेश के ऐसे कई जिले हैं जहां स्कूल में बच्चों को शिक्षकों का आज भी इंतजार है.

स्कूल में शिक्षकों की इतनी कमी है कि स्कूल प्रंबधक एक-दो शिक्षकों के भरोसे पर सारे विषय पढ़वा रहा है. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी यह मानते हैं कि स्कूल में टीचरों की कमी है.
जब मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शिक्षक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्या किया जा सकता है, जब शासन की नीति ही ऐसी हो. हालांकि उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन की ओर से जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

देवास। मध्यप्रदेश सरकार स्कूली शिक्षा को डिजिटल और स्मार्ट क्लास का रूप देने की तैयारी तो ऐसे कर रही है, मानों प्रदेश के हर शासकीय स्कूल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं. जमीनी हकीकत किसी को भी परेशान करने वाली है. देवास के हाटपिपल्या के खोकरिया गांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल की अगर बात करें, तो यहां न शिक्षक हैं, न बिजली-पंखे, न पीने का पानी और न ही बच्चों के लिए खेल का मैदान.

सोचने वाली बात ये है कि क्या सिर्फ स्कूल की बिल्डिंग बनाने से बच्चों का सपना साकार हो सकता है. जब बच्चे कक्षा में बैठकर सिर्फ और सिर्फ शिक्षक का इंतजार कर रहे हों, तो आखिर उन्हें कौन पढ़ाएगा. देवास की तरह ही मध्यप्रदेश के ऐसे कई जिले हैं जहां स्कूल में बच्चों को शिक्षकों का आज भी इंतजार है.

स्कूल में शिक्षकों की इतनी कमी है कि स्कूल प्रंबधक एक-दो शिक्षकों के भरोसे पर सारे विषय पढ़वा रहा है. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी यह मानते हैं कि स्कूल में टीचरों की कमी है.
जब मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शिक्षक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्या किया जा सकता है, जब शासन की नीति ही ऐसी हो. हालांकि उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन की ओर से जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Intro:शिक्षक विहीन स्कुल

शासन प्रशासन द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लाख प्रयास करे लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है !
ऐसे कई स्कुल है जहा पर स्कुल में शिक्षक ही नही है ! जहा पर पढ़ाई के लिए संकुल से अस्थाई रूप से एक शिक्षक की व्यवस्था की गई !

ऐसा ही मामला देवास के हाटपिपल्या के अंतर्गत आने वाले खोकरिया गांव में देखने को मिला जहा पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग तो बनी है पर एक शिक्षक भी नही है और ना ही खेल का मैदान है और ना ही स्कुल में लाइट की व्यवस्था है !
स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है लेकिन शिक्षक एक भी नही !

स्कुल की छात्राओ ने बताया की हमारे स्कुल में शिक्षक नही होने से पढ़ाई नही हो पाती न ही खेल का मैदान है और ना ही लाइट की व्यवस्था है !

स्कुल में अटेच शिक्षक ने बताया की स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है शिक्षक नही है मुझे स्कुल से यहा अटेच किया गया है !

वही मामले को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह ने बताया की हम शासन की निति में बंधे हुये है पोर्टल पर पद दर्ज नही हो जाते तब तक पद रिक्त है ऐसे में पोर्टल पर पद दर्ज होते ही उन्हें भर दिया जायेगा साथ ही लाइट का काम शीघ्र ही करा दिया जायेगा !

अब देखना होगा की कब तक समस्या का समाधान होता है !

विजवल
बाइट विनीता छात्रा
बाइट जमना छात्रा
बाइट गंभीर मल बंगाली अटेच शिक्षक
बाइट नरेश प्रताप सिंह ब्लाक शिक्षा अधिकारीBody:शिक्षक विहीन स्कुल

शासन प्रशासन द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लाख प्रयास करे लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है !
ऐसे कई स्कुल है जहा पर स्कुल में शिक्षक ही नही है ! जहा पर पढ़ाई के लिए संकुल से अस्थाई रूप से एक शिक्षक की व्यवस्था की गई !

ऐसा ही मामला देवास के हाटपिपल्या के अंतर्गत आने वाले खोकरिया गांव में देखने को मिला जहा पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग तो बनी है पर एक शिक्षक भी नही है और ना ही खेल का मैदान है और ना ही स्कुल में लाइट की व्यवस्था है !
स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है लेकिन शिक्षक एक भी नही !

स्कुल की छात्राओ ने बताया की हमारे स्कुल में शिक्षक नही होने से पढ़ाई नही हो पाती न ही खेल का मैदान है और ना ही लाइट की व्यवस्था है !

स्कुल में अटेच शिक्षक ने बताया की स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है शिक्षक नही है मुझे स्कुल से यहा अटेच किया गया है !

वही मामले को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह ने बताया की हम शासन की निति में बंधे हुये है पोर्टल पर पद दर्ज नही हो जाते तब तक पद रिक्त है ऐसे में पोर्टल पर पद दर्ज होते ही उन्हें भर दिया जायेगा साथ ही लाइट का काम शीघ्र ही करा दिया जायेगा !

अब देखना होगा की कब तक समस्या का समाधान होता है !

विजवल
बाइट विनीता छात्रा
बाइट जमना छात्रा
बाइट गंभीर मल बंगाली अटेच शिक्षक
बाइट नरेश प्रताप सिंह ब्लाक शिक्षा अधिकारीConclusion:शिक्षक विहीन स्कुल

शासन प्रशासन द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लाख प्रयास करे लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है !
ऐसे कई स्कुल है जहा पर स्कुल में शिक्षक ही नही है ! जहा पर पढ़ाई के लिए संकुल से अस्थाई रूप से एक शिक्षक की व्यवस्था की गई !

ऐसा ही मामला देवास के हाटपिपल्या के अंतर्गत आने वाले खोकरिया गांव में देखने को मिला जहा पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग तो बनी है पर एक शिक्षक भी नही है और ना ही खेल का मैदान है और ना ही स्कुल में लाइट की व्यवस्था है !
स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है लेकिन शिक्षक एक भी नही !

स्कुल की छात्राओ ने बताया की हमारे स्कुल में शिक्षक नही होने से पढ़ाई नही हो पाती न ही खेल का मैदान है और ना ही लाइट की व्यवस्था है !

स्कुल में अटेच शिक्षक ने बताया की स्कुल में 28 बच्चे दर्ज है शिक्षक नही है मुझे स्कुल से यहा अटेच किया गया है !

वही मामले को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह ने बताया की हम शासन की निति में बंधे हुये है पोर्टल पर पद दर्ज नही हो जाते तब तक पद रिक्त है ऐसे में पोर्टल पर पद दर्ज होते ही उन्हें भर दिया जायेगा साथ ही लाइट का काम शीघ्र ही करा दिया जायेगा !

अब देखना होगा की कब तक समस्या का समाधान होता है !

विजवल
बाइट विनीता छात्रा
बाइट जमना छात्रा
बाइट गंभीर मल बंगाली अटेच शिक्षक
बाइट नरेश प्रताप सिंह ब्लाक शिक्षा अधिकारी
Last Updated : Dec 2, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.