देवास। जिले के कन्नौद तहसील के गांव बरखेड़ी में एक किसान के खेत पर बनी टपरी में साड़ी से बंधा हुआ महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त किया.
खेत में बनी टपरी से मिला शव
पुलिस ने बताया कि महिला को पहले चोट पहुंचाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उसके बाद उसके शव को जलाने की कोशिश भी की गई. इसके बाद उसे अन्य जगह ले जाने के लिए उसके शव को साड़ी में बांध दिया गया. मृतका कुछ दिन पहले हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के गांव पचोला से अपने पति के साथ आई थी. बरखेड़ी के किसान योगेंद्र यादव ने उन्हें अपने खेत पर काम के लिए रखा था.
पुलिस ने बताया हत्या का मामला
गुरुवार को दोपहर एक बजे योगेंद्र यादव जब अपने खेत पर पहुंचे और खेत पर बनी टपरी में देखा कि वहां साड़ी में लिपटा शव पड़ा था. इसकी सूचना उन्होंने कन्नौद थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार मामला हत्या का बताया जा रहा है.