इंदौर। प्रदेशभर में आज से खोली गई शराब दुकानों को लेकर जहां प्रदेश भर में तीखी प्रतिक्रिया है. वहीं दूध के स्थान पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया है. गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस नेता संज्जन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा कि बच्चों को दूध तो मुहैया करा नहीं रहे हैं, लेकिन शराब दुकान खुलवा रहे हैं. जिसके भीषण परिणाम होंगे.
दरअसल प्रदेश भर में कर्फ्यू और लॉकडाउन के बावजूद ग्रीन जोन एरिया में शराब दुकान में खोलने की अनुमति सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए दी गई है. यही नहीं प्रदेश की तमाम शराब और बीयर बनाने वाली कंपनियों को शुरू करने की अनुमति शिवराज सरकार में जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर रेड जोन और यलो जोन एरिया में दूध तक की बिक्री मुश्किल से हो पा रही है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पर सत्ता और शराब का नशा चल गया है, इसीलिए वे दूध नहीं बल्कि शराब की दुकानें खुलवा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर भोपाल उज्जैन जैसे शहरों में घर-घर में दूध की किल्लत है. जबकि दूध डेयरियों से दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है. दुग्ध उत्पादन करने वाले किसान परेशान हैं, माता-बहनें अपने बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं,ऐसी स्थिति में प्रदेश भर में शराब की दुकानें खोलने के भीषण परिणाम होंगे और इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे.