देवास। जिले के हाटपीपल्या में सील किये गए रास्ते खोले दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दिनों 3 लोगों की मौत होने पर देवास के हाटपीपल्या के वार्ड 4 और वार्ड 9 को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से दोनों वार्डो के रास्तों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा दी गई थी.
इन दोनों वार्डो के क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद और कंटेनमेंट की अवधि पूरी होने पर नगर परिषद सीएमओ के निर्देश पर दोनों वार्डो के रास्ते खोल दिये गए हैं, जिससे वार्डवासियों को राहत मिली है. साथ ही प्रशासन ने सभी को घर में रहने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि बहुत जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले और हमेशा मास्क का उपयोग करें.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 64 हजार पहुंच चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में इसका आकड़ा बढ़कर लगभग 3400 पहुंच चुका है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और रोकथान को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में तीसरा लॉकडाउन घोषित किया है, जिसका आज सातवां दिन है. शासन-प्रसासन कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है.