ETV Bharat / state

वीडियो: सेना से रिटायर होकर लौटे नरबे सिंह तो ऐसा हुआ धूम-धड़ाके से स्वागत - welcome

28 साल सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर वापस गांव पहुंचे नरबे सिंह सोलंकी का ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया.

सेना से रिटायर होकर लौटे नरबे सिंह
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:53 PM IST

Updated : May 4, 2019, 12:04 AM IST

देवास: हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले नरबे सिंह सोलंकी 28 साल सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुंचे. इस मौके पर गांववासियों ने बेंड बाजों के साथ भव्य आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया.

सेना से रिटायर होकर लौटे नरबे सिंह

ग्रामीणों ने फूलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. रोजड़ी गांव में नरबे सिंह सोलंकी के स्वागत में कार्यक्रम ग्रामीणों के अलावा कुछ खास लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी और शिवराज सरकार में शामिल रहे पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे.

सूबेदार नरबे सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल 1991 को आर्मी ज्वॉइन की थी. सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे, लेकिन अपनी जिद के आगे उन्होंने किसी की नहीं सुनी. नरबे सिंह ने कहा कि आज के युवा को सेना में जाना चाहिए और देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए.

देवास: हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले नरबे सिंह सोलंकी 28 साल सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुंचे. इस मौके पर गांववासियों ने बेंड बाजों के साथ भव्य आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया.

सेना से रिटायर होकर लौटे नरबे सिंह

ग्रामीणों ने फूलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. रोजड़ी गांव में नरबे सिंह सोलंकी के स्वागत में कार्यक्रम ग्रामीणों के अलावा कुछ खास लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी और शिवराज सरकार में शामिल रहे पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे.

सूबेदार नरबे सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल 1991 को आर्मी ज्वॉइन की थी. सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे, लेकिन अपनी जिद के आगे उन्होंने किसी की नहीं सुनी. नरबे सिंह ने कहा कि आज के युवा को सेना में जाना चाहिए और देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए.

Intro:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के पहले सेनिक कु. नरबे सिंह सोलंकी हुए सेवानिवृत्त

सेना में 28 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर गांव रोजड़ी में किया भव्य स्वागत

कार्यक्रम में विधायक मनोज चौधरी, पूर्व मंत्री म.प्र. दीपक जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

देवास के हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले कु नरबे सिंह सोलंकी अपनी 28 वर्ष की सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुचे !
जहा पर गांव वासियो ने बेंड बाजो के साथ भव्य आतिशबाजी कर पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया व् पुरे गांव में जुलुस निकाला गया ! साथ ही कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में रोजड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे !
सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी सेना में जाने की बात बताते हुए कहा की 26 अप्रैल 1991 को मेने जॉइनिंग की थी ! सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे पर मुझे सेना जाने की जिद थी आगे कहा की आज के युवा को सेना में जाना चाहिए व् देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी के बाद आज रोजड़ी गांव से 32 युवा सेना में अपनी सेवा दे रहे है !

विजवल
बाइट 01 कु नरबे सिंह सोलंकी रिटायर्ड सैनिक
बाइट 02 गब्बूसिह ग्रामीणBody:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के पहले सेनिक कु. नरबे सिंह सोलंकी हुए सेवानिवृत्त

सेना में 28 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर गांव रोजड़ी में किया भव्य स्वागत

कार्यक्रम में विधायक मनोज चौधरी, पूर्व मंत्री म.प्र. दीपक जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

देवास के हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले कु नरबे सिंह सोलंकी अपनी 28 वर्ष की सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुचे !
जहा पर गांव वासियो ने बेंड बाजो के साथ भव्य आतिशबाजी कर पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया व् पुरे गांव में जुलुस निकाला गया ! साथ ही कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में रोजड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे !
सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी सेना में जाने की बात बताते हुए कहा की 26 अप्रैल 1991 को मेने जॉइनिंग की थी ! सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे पर मुझे सेना जाने की जिद थी आगे कहा की आज के युवा को सेना में जाना चाहिए व् देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी के बाद आज रोजड़ी गांव से 32 युवा सेना में अपनी सेवा दे रहे है !

विजवल
बाइट 01 कु नरबे सिंह सोलंकी रिटायर्ड सैनिक
बाइट 02 गब्बूसिह ग्रामीणConclusion:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के पहले सेनिक कु. नरबे सिंह सोलंकी हुए सेवानिवृत्त

सेना में 28 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर गांव रोजड़ी में किया भव्य स्वागत

कार्यक्रम में विधायक मनोज चौधरी, पूर्व मंत्री म.प्र. दीपक जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

देवास के हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले कु नरबे सिंह सोलंकी अपनी 28 वर्ष की सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुचे !
जहा पर गांव वासियो ने बेंड बाजो के साथ भव्य आतिशबाजी कर पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया व् पुरे गांव में जुलुस निकाला गया ! साथ ही कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में रोजड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे !
सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी सेना में जाने की बात बताते हुए कहा की 26 अप्रैल 1991 को मेने जॉइनिंग की थी ! सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे पर मुझे सेना जाने की जिद थी आगे कहा की आज के युवा को सेना में जाना चाहिए व् देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए सूबेदार कु नरबे सिंह सोलंकी के बाद आज रोजड़ी गांव से 32 युवा सेना में अपनी सेवा दे रहे है !

विजवल
बाइट 01 कु नरबे सिंह सोलंकी रिटायर्ड सैनिक
बाइट 02 गब्बूसिह ग्रामीण
Last Updated : May 4, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.