ETV Bharat / state

देवास: पानी की तलाश में कुएं में जा गिरा काला हिरण, रेस्क्यू कर बचाई गई जान - black buck

कन्नौद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मगरिया गांव में पानी की तलाश कर रहा एक काला हिरण कुएं में जा गिरा. जिसे रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया.

हिरण का रेस्क्यू
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 10:15 PM IST

देवास। बढ़ती गर्मी का असर अब वन्य प्राणियों पर भी दिखने लगा है. पानी की खोज में शहरी इलाकों से सटे जंगलों के जानवर अक्सर शहरों में आकर जान जोखिम में डाल लेते हैं. कन्नौद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मगरिया गांव में पानी की तलाश कर रहा एक काला हिरण कुएं में जा गिरा और घायल हो गया. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण की जान बचाई.

हिरण का रेस्क्यू

गर्मी के दिनों में वन्य प्राणी पानी की तलाश में जगह-जगह भटकते हैं और जान जोखिम में डालकर अपनी प्यास बुझाते हैं. मगरिया गांव में जब एक किसान को हिरण के कुएं में गिरने की भनक लगी, तब उसने अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की सूचना कन्नौद वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायल हिरण को बाहर निकाला. वहीं, कुआं गहरा होने के चलते हिरण के पैरों में गंभीर चोटें आई, जिस कारण हिरण चलने में असमर्थ है. वन अमले ने कन्नौद के पशु चिकित्सालय में हिरण का प्राथमिक उपचार कराया है. वहीं हिरण के स्वस्थ होने तक उसे चिकित्सकों की देख-रेख में रखा जाएगा.

देवास। बढ़ती गर्मी का असर अब वन्य प्राणियों पर भी दिखने लगा है. पानी की खोज में शहरी इलाकों से सटे जंगलों के जानवर अक्सर शहरों में आकर जान जोखिम में डाल लेते हैं. कन्नौद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मगरिया गांव में पानी की तलाश कर रहा एक काला हिरण कुएं में जा गिरा और घायल हो गया. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण की जान बचाई.

हिरण का रेस्क्यू

गर्मी के दिनों में वन्य प्राणी पानी की तलाश में जगह-जगह भटकते हैं और जान जोखिम में डालकर अपनी प्यास बुझाते हैं. मगरिया गांव में जब एक किसान को हिरण के कुएं में गिरने की भनक लगी, तब उसने अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की सूचना कन्नौद वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायल हिरण को बाहर निकाला. वहीं, कुआं गहरा होने के चलते हिरण के पैरों में गंभीर चोटें आई, जिस कारण हिरण चलने में असमर्थ है. वन अमले ने कन्नौद के पशु चिकित्सालय में हिरण का प्राथमिक उपचार कराया है. वहीं हिरण के स्वस्थ होने तक उसे चिकित्सकों की देख-रेख में रखा जाएगा.

1903 DWS HIRAN

देवास- गर्मी के दिनों वन्यप्राणी पानी की तलाश में जगह-जगह भटकते है और जोखिम लेकर  अपनी प्यास बुझाते है।वही जिले के कन्नौद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरिया में एक किसान के बिना मुंडेर के कुऍ में पानी की तलाश में हिरण जा गिरा और घायल हो गया।हिरण के कुएं में गिरने की भनक जब किसान को लगी तो उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर हिरण की कुएं में गिरने की सूचना कन्नौद वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन अमला सजगता से घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायल हिरण को बाहर निकाला। गहरा कुआ होने से हिरण के आगे के पैरों में गंभीर चोटें आई। चोट लगने से हिरण खड़ा भी नही हो सका। वन अमले ने कन्नौद के पशु चिकित्सालय में लाकर हिरण का प्राथमिक उपचार कराया है और हिरण के स्वस्थ होने तक अपनी अभिरक्षा में रखा है।

बाईट 01 विनोद वर्मा (रेंजर कन्नौद वन क्षेत्र)
Last Updated : Mar 19, 2019, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.