देवास। बढ़ती गर्मी का असर अब वन्य प्राणियों पर भी दिखने लगा है. पानी की खोज में शहरी इलाकों से सटे जंगलों के जानवर अक्सर शहरों में आकर जान जोखिम में डाल लेते हैं. कन्नौद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मगरिया गांव में पानी की तलाश कर रहा एक काला हिरण कुएं में जा गिरा और घायल हो गया. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण की जान बचाई.
गर्मी के दिनों में वन्य प्राणी पानी की तलाश में जगह-जगह भटकते हैं और जान जोखिम में डालकर अपनी प्यास बुझाते हैं. मगरिया गांव में जब एक किसान को हिरण के कुएं में गिरने की भनक लगी, तब उसने अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की सूचना कन्नौद वन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायल हिरण को बाहर निकाला. वहीं, कुआं गहरा होने के चलते हिरण के पैरों में गंभीर चोटें आई, जिस कारण हिरण चलने में असमर्थ है. वन अमले ने कन्नौद के पशु चिकित्सालय में हिरण का प्राथमिक उपचार कराया है. वहीं हिरण के स्वस्थ होने तक उसे चिकित्सकों की देख-रेख में रखा जाएगा.