देवास। जिले के हाटपीपल्या में कोरोना से तीन लोगों की मौत के बाद 46 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसमें 45 लोगों को पहले ही घर भेज दिया गया था. वहीं बाकि बचे एक शख्स को भी गुरुवार को घर भेज दिया गया है.
डॉक्टर जीवन यादव ने बताया कि जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें 45 लोगों को पहले ही घर भेज दिया गया था. वहीं एक व्यक्ति का गुरुवार को स्वास्थ प्रशिक्षण कर घर भेज दिया गया है. इस तरह अब हाटपीपल्या में कोई कोरोना का मरीज नही है, न ही कोई क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये हाटपिपल्या के लिए सुखद खबर है.