ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस ने दी सख्त हिदायत, बिना अनुमति दुकानें खोलने पर होगी कार्रवाई - lock down of third phase

देवास जिले के खातेगांव में शासन- प्रशासन पूर्ण सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं में जुटा है. पिछले 2 दिनों से कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बिना अनुमति के ही खोलकर काम शुरु कर दिया. जिन्हें पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि, दुकानें खोलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Police gave strict instructions, action will be taken to open shops without permission in dewas
पुलिस ने दिए सख्त निर्देश, बिना अनुमति के दुकानें खोलने पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:14 AM IST

देवास। कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए तीसरे चरण का लॉकडाउन घोषित किया है. इसके बावजूद लोग शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. देवास जिले के खातेगांव में शासन प्रशासन पूर्ण सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं में जुटा है. वहीं पिछले 2 दिनों से कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बिना अनुमति के ही खोलकर बिक्री करने का काम शुरु कर दिया .

जिला प्रशासन ने की आमजन से अपील

बाजार खुलने से लगातार नगर में लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही. एसडीएम संतोष तिवारी, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, तहसीलदार राधा महंत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, जनपद सीईओ टीना पंवार व्यवस्थाओं में जुटे हैं, साथ ही आमजन से अपील कर रहे हैं कि, घरों में रहें, सुरक्षित रहें, अपने और परिवार की चिंता करें.

दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी

लाकडाउन में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, ऐसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने नगर का भ्रमण करते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और कहा है कि, अगर किसी दुकानदार की लापरवाही के चलते कोई संक्रमित व्यक्ति दुकान में आ गया, तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, दुकानदार शासन- प्रशासन के नियमों का पालन करें. अगर दुकानों पर भीड़-भाड़ अधिक दिखी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दुकानों को खोलने का समय निश्चित किया गया है. वहीं जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, वही दुकानें खोली जाएं, अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी. थाना प्रभारी के सख्त निर्देश के बाद कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए. लगातार कुछ दुकानदार शासन के नियमों को ताक में रखकर समय के उपरांत शाम तक दुकानों का संचालन कर रहे हैं.

देवास। कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए तीसरे चरण का लॉकडाउन घोषित किया है. इसके बावजूद लोग शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. देवास जिले के खातेगांव में शासन प्रशासन पूर्ण सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं में जुटा है. वहीं पिछले 2 दिनों से कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बिना अनुमति के ही खोलकर बिक्री करने का काम शुरु कर दिया .

जिला प्रशासन ने की आमजन से अपील

बाजार खुलने से लगातार नगर में लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही. एसडीएम संतोष तिवारी, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, तहसीलदार राधा महंत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, जनपद सीईओ टीना पंवार व्यवस्थाओं में जुटे हैं, साथ ही आमजन से अपील कर रहे हैं कि, घरों में रहें, सुरक्षित रहें, अपने और परिवार की चिंता करें.

दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी

लाकडाउन में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, ऐसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने नगर का भ्रमण करते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और कहा है कि, अगर किसी दुकानदार की लापरवाही के चलते कोई संक्रमित व्यक्ति दुकान में आ गया, तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, दुकानदार शासन- प्रशासन के नियमों का पालन करें. अगर दुकानों पर भीड़-भाड़ अधिक दिखी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दुकानों को खोलने का समय निश्चित किया गया है. वहीं जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, वही दुकानें खोली जाएं, अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी. थाना प्रभारी के सख्त निर्देश के बाद कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए. लगातार कुछ दुकानदार शासन के नियमों को ताक में रखकर समय के उपरांत शाम तक दुकानों का संचालन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.