ETV Bharat / state

चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Unique theft case

किराए पर लिए म्यूसिक साउंड सिस्टम, एलईडी, डिस्को लाइट, डीजे चोरी करने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, साथ ही आरोपियों के पास से चोरी के सामान को भी जब्त किया है.

Police arrested thieves
पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:49 PM IST

देवास। जिले में एक अनोखा चोरी का मामला में आया है. यह चोर गिरोह किराए पर सामान लेकर उसे बेच दिया करता था. किराए पर लिए म्यूजिक साउंड सिस्टम, एलईडी, डिस्को लाइट, डीजे सहित कई सामानों की चोरी कर लेते थे, उसके बाद उसे बेच दिया करते थे, पुलिस ने बताया कि यह दोनों को किराए पर लिए हुए सामान को गलत नाम, पता लिखा कर ले जाते थे. जिसके बाद देने वाला मालिक बाद में चोरों को ढूंढता रह जाता था.

तीन लाख का माल बरामद

मामले का खुलासा करते हुए बीएनपी थाना पुलिस ने चोरों से 7 डीजे, 4 बड़े स्पीकर, 13 डिस्को लाइट, 1 स्टेपलाइजर, 2 हेलोजन और एक मोटर साइकिल जब्त किया है. जिनकी कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए है. दो आरोपी भुरू उर्फ विशाल सिंह निवासी विजयागंज मंडी, गोलू उर्फ गोविंद निवासी बरोठा के खिलाफ धारा 406 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला पहली दफा देखने में आया है. जो कि चोरी की लिंक से हटकर है.

देवास। जिले में एक अनोखा चोरी का मामला में आया है. यह चोर गिरोह किराए पर सामान लेकर उसे बेच दिया करता था. किराए पर लिए म्यूजिक साउंड सिस्टम, एलईडी, डिस्को लाइट, डीजे सहित कई सामानों की चोरी कर लेते थे, उसके बाद उसे बेच दिया करते थे, पुलिस ने बताया कि यह दोनों को किराए पर लिए हुए सामान को गलत नाम, पता लिखा कर ले जाते थे. जिसके बाद देने वाला मालिक बाद में चोरों को ढूंढता रह जाता था.

तीन लाख का माल बरामद

मामले का खुलासा करते हुए बीएनपी थाना पुलिस ने चोरों से 7 डीजे, 4 बड़े स्पीकर, 13 डिस्को लाइट, 1 स्टेपलाइजर, 2 हेलोजन और एक मोटर साइकिल जब्त किया है. जिनकी कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए है. दो आरोपी भुरू उर्फ विशाल सिंह निवासी विजयागंज मंडी, गोलू उर्फ गोविंद निवासी बरोठा के खिलाफ धारा 406 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला पहली दफा देखने में आया है. जो कि चोरी की लिंक से हटकर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.