ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - Patrani Umeda Road Construction

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को साल के 12 महीने आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी साफ नजर आ रही है.

pm gram sadak yojana
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी PM सड़क
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:35 PM IST

देवास। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण में गुणवत्ता को किस कदर ताक पर रख दिया जाता है, ऐसा मामला खातेगांव से सामने आया है. ग्राम पटरानी से उमेड़ा तक 4 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. नई पुलिया के निर्माण में ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही पकड़ी है. यहां पुलिया के निर्माण में नियमानुसार बालू रेत की बजाए नदी की काली रेत का इस्तेमाल किया गया है. इस पर ग्रामीण भड़क गए और आपत्ति जताई.

सीएम हेल्प लाइन पर नहीं हुई सुनवाई: इस सड़क का निर्माण 2 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. इस मार्ग पर सड़क निर्माण अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से किया जा रहा है. इसकी शिकायत जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने सीएम हेल्पलाइन एवं अधिकारियों से की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. ठेकेदार ने गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर सड़क का मजाक बना दिया.

pm gram sadak yojana
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी PM सड़क

शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी: सरपंच प्रतिनिधि मिश्रा एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनिल बड़ोदिया ने बताया कि यहां सरेआम घटिया निर्माण किया जा रहा है. इस कारण ठेकेदार और सर्वे इंजीनियर के समक्ष आपत्ति जताई है. संबंधित लोक निर्माण विभाग के अफसरों को भी इससे अवगत कराया है. हालांकि अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अफसरों की सांठगांठ की आशंका है. मामले में निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर निर्माण में गुणवत्ता नहीं रखी गई तो आला अफसरों के संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा. घटिया निर्माण कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

उच्च स्तरीय जांच की मांग: ग्रामीणों ने सरपंच एवं जनपद सदस्य की उपस्थिति में पंचनामा बनाया. जिसमें बताया कि ग्रामीण सड़क में शासन द्वारा निर्धारित माप दण्ड कि धज्जियां उठाई जा रही है. नाम मात्र डामर का उपयोग किया जा रहा है. उपयोग होने वाली डामर में मिट्टी है.

देवास। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण में गुणवत्ता को किस कदर ताक पर रख दिया जाता है, ऐसा मामला खातेगांव से सामने आया है. ग्राम पटरानी से उमेड़ा तक 4 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. नई पुलिया के निर्माण में ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही पकड़ी है. यहां पुलिया के निर्माण में नियमानुसार बालू रेत की बजाए नदी की काली रेत का इस्तेमाल किया गया है. इस पर ग्रामीण भड़क गए और आपत्ति जताई.

सीएम हेल्प लाइन पर नहीं हुई सुनवाई: इस सड़क का निर्माण 2 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. इस मार्ग पर सड़क निर्माण अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से किया जा रहा है. इसकी शिकायत जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने सीएम हेल्पलाइन एवं अधिकारियों से की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. ठेकेदार ने गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर सड़क का मजाक बना दिया.

pm gram sadak yojana
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी PM सड़क

शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी: सरपंच प्रतिनिधि मिश्रा एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनिल बड़ोदिया ने बताया कि यहां सरेआम घटिया निर्माण किया जा रहा है. इस कारण ठेकेदार और सर्वे इंजीनियर के समक्ष आपत्ति जताई है. संबंधित लोक निर्माण विभाग के अफसरों को भी इससे अवगत कराया है. हालांकि अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अफसरों की सांठगांठ की आशंका है. मामले में निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर निर्माण में गुणवत्ता नहीं रखी गई तो आला अफसरों के संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा. घटिया निर्माण कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

उच्च स्तरीय जांच की मांग: ग्रामीणों ने सरपंच एवं जनपद सदस्य की उपस्थिति में पंचनामा बनाया. जिसमें बताया कि ग्रामीण सड़क में शासन द्वारा निर्धारित माप दण्ड कि धज्जियां उठाई जा रही है. नाम मात्र डामर का उपयोग किया जा रहा है. उपयोग होने वाली डामर में मिट्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.