देवास। स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने खातेगांव तहसील के विक्रमपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात कर पढ़ाई का स्तर जाना. स्कूल में कक्षा 9वीं- 12वीं तक करीब 300 विद्यार्थी पढ़ते हैं, छात्र-छात्राओं ने विधायक को बताया कि स्कूल में कई विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं, जिसके चलते कई किताबें अब तक खुल ही नहीं पाई हैं.
शिक्षकों के तबादले से छात्र परेशान
स्कूल में तबादले के बाद तीन शिक्षकों को आना था लेकिन अभी तक एक ही शिक्षक है. अतिथि शिक्षकों के भरोसे छात्रों का भविष्य है, वहीं विषयों के हिसाब से शिक्षक भी नहीं हैं जिसकी वजह से पढ़ाई का बोझ छात्रों पर बढ़ता ही जा रहा है.स्कूल की छात्रा ने बताया कि 11वीं और 12वीं में बायो, फिजिक्स और कक्षा 9वीं और 10वीं में गणित के शिक्षक ही नहीं है, जिसकी वजह से आज तक इन विषयों की किताबें नहीं खुल पाई हैं.
अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
अतिथि शिक्षक दिलीप सिंह परमार ने बताया कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, फिर भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वो स्कूल आ रहे है. विधायक ने स्कूल में शिक्षकों की बिगड़ती व्यवस्था देखकर सरकार की तबादला नीति पर सवाल उठाए है. वहीं जब विधायक ने 9वीं के छात्र-छात्राओं को फर्श पर बैठा देखा तो उन्होनें छात्र-छात्राओं के फर्नीचर के लिए एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.