देवास। कोरोना संक्रमण काल में आई हुई अफवाहों ने लोगों को सचेत या यूं कहें भयभीत कर दिया है. पहले कभी सड़क पर किसी को रुपये मिलते थे तो शायद ही उसे कोई देता, लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल दिया. उसी का नजारा देवास के हाटपीपल्या में दो जगह देखने को मिला.
पहला मामला
देवगढ़ रोड पर राहगीरों को पांच-पांच सौ के दो नोट दिखे, जिसपर उन्होंने तत्काल थाना हाटपीपल्या को सूचना दी. सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अनीता बरेठा और थाने से एसआई महेश खर्ते ने मौके पर पहुंचकर नोटों को सेनिटाइज किया और सुरक्षा की दृष्टि से थाने में पॉलिथीन में रख दिए.
दूसरा मामला
साथ ही देवगढ़ चौराहे पर दो महिलाओं को मोबाइल दिखा, उन्होंने तत्काल ड्यूटी कर रहे एसआई महेश खर्ते को बताया कि उन्होंने मोबाइल को सेनिटाइज कर थाने पहुंचा दिया, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.