ETV Bharat / state

तीन बच्चों के बाप की दो महबूबा, एक ने दूसरी का मर्डर करने की ऐसी साजिश रची कि चौंक जाएंगे - दो प्रेमिकाओं में युलझा युवक

शादीशुदा युवक के इश्क में उलझी दो प्रेमिकाएं आए दिन झगड़ती थीं. दोनों के बीच झगड़ा इस बात को लेकर होता था कि वो उसके प्रेमी को छोड़ दें. दोनों इसके लिए राजी नहीं थीं. इधर, प्रेमी पत्नी और दो प्रेमिकाओं के चक्कर में फंसा हुआ था. फिर एक दिन एक प्रेमिका ने दूसरी को ठिकाने लगाने की साजिश रची. प्रेमिका ने दूसरी प्रेमिका को अपनी सहेली की मदद से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक की प्रेमिका, प्रेमिका की सहेली और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. Murder of girl in triangle love, Two lovers of married man, Three arrested in murder, Murder Triangle love Dewas MP

Murder of girl in triangle love
एक प्रेमिका ने किया दूसरी का मर्डर
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 4:00 PM IST

देवास। शहर में बीती 7 अगस्त को एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि ये आत्महत्या नहीं है. जब कोतवाली पुलिस ने जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए. पुलिस ने जब प्रेमी व प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी साजिश खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने युवक, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की सहेली को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

एक प्रेमिका ने किया दूसरी का मर्डर

पत्नी के अलावा दो प्रेमिकाओं में युलझा युवक : दरअसल, मृतका युवती रानी मालवीय मेडिकल स्टोर्स संचालक बबलू से प्यार करती थी. बबलू का पहले से शादीशुदा युवती रितु से भी प्रेमप्रसंग चल रहा था. बबलू ने पहली पत्नी होने के बाद भी रानी को पत्नी का दर्जा दे रखा था. रितु व रानी दोनों प्रेमिकाओं ये सब पता होने के बाद भी वे बबलू के प्यार में उलझी थीं. इन दोनों प्रेमिकाओं के बीच अक्सर बबलू को लेकर विवाद होता था. इसके चलते रितु ने अपनी सहेली के साथ मिलकर बबलू की दूसरी पत्नी यानी रानी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. उसने रानी का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद रितु ने रानी की हत्या की बात बबलू को बताई. हत्या की बात सुनते ही बबलू के हाथ- पैर फूल गए. वो रानी को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

युवक के मेडिकल पर काम करती थी युवती : सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि रानी उर्फ राजू मालवीय पिता हरीसिंह 23 वर्ष निवासी ग्राम बरछापुरा थाना जावर जिला सीहोर पिछले 3-4 वर्षों से देवास में अखाड़ा रोड स्थित एक मकान में किराये से अकेली रह रही थी. वह बबलू उर्फ नृसिंह दास के मेडिकल पर काम करती थी. बबलू पहले से ही नीलम नाम की लड़की से रीतिरिवाज से शादी कर चुका है. उसके 3 बच्चे भी हैं. उसके बाद भी उसने 3 माह पूर्व अपनी प्रेमिका रानी उर्फ राजू से मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया था और वे दोनों पति-पत्नी के रूप में ही रहने लगे. किंतु बबलू के एक अन्य लड़की रितु गौड़ निवासी देवास से भी अवैध संबंध हो गए थे. इस बात की जानकारी रानी को भी थी.

दोनों प्रेमिकाओं के बीच झगड़ा होता था : रानी और रितु के बीच बबलू को लेकर झगड़ा होती रहता था. दोनों एक-दूसरे को बबलू को छोडऩे के लिए दबाव बनाती थीं. इसी बात को लेकर रानी व रितू के बीच बीती 7 अगस्त को विवाद हुआ था. इससे रितु काफी नाराज थी. इसीलिए उसने अपनी अन्य सहेली प्रियंका कुशवाह से बात की और रानी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. चूंकि रितु व प्रियंका दोनों दीपक सोनी न्यू मनीराम की दुकान पर काम करती थीं. दोनों शाम के समय दुकान से निकलीं और सीधे अखाड़ा रोड स्थित रानी के घर पहुंचीं. जहां रानी उन्हें अकेली मिली. पहले तो रितु ने रानी को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर मौका मिलते ही रितु व प्रियंका ने अपने दुपट्टे से रानी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.

Murder in Love triangle : दो युवकों व महिला के बीच इश्क, तीसरे युवक ने नाहक में गंवाई अपनी जान

दूसरी प्रेमिका का गला घोंट दिया : इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों सहेली आराम से वहां से निकल गई. इसके बाद प्रियंका कुशवाह दुकान पर जाकर बैठ गई और रितु बबलू के घर गई. जहां उसने बबलू को पूरी घटना बताई. यह सुनकर बबलू घबराया और रानी के घर पहुंचा, जहां पर वह बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी. बबलू उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल गया, किंतु वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस बात की जानकारी भी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने बबलू , रितु गौड़ व प्रियंका कुशवाह के खिलाफ धारा 302 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद सारा मामला उजागर हो गया.

देवास। शहर में बीती 7 अगस्त को एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि ये आत्महत्या नहीं है. जब कोतवाली पुलिस ने जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए. पुलिस ने जब प्रेमी व प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी साजिश खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने युवक, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की सहेली को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

एक प्रेमिका ने किया दूसरी का मर्डर

पत्नी के अलावा दो प्रेमिकाओं में युलझा युवक : दरअसल, मृतका युवती रानी मालवीय मेडिकल स्टोर्स संचालक बबलू से प्यार करती थी. बबलू का पहले से शादीशुदा युवती रितु से भी प्रेमप्रसंग चल रहा था. बबलू ने पहली पत्नी होने के बाद भी रानी को पत्नी का दर्जा दे रखा था. रितु व रानी दोनों प्रेमिकाओं ये सब पता होने के बाद भी वे बबलू के प्यार में उलझी थीं. इन दोनों प्रेमिकाओं के बीच अक्सर बबलू को लेकर विवाद होता था. इसके चलते रितु ने अपनी सहेली के साथ मिलकर बबलू की दूसरी पत्नी यानी रानी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. उसने रानी का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद रितु ने रानी की हत्या की बात बबलू को बताई. हत्या की बात सुनते ही बबलू के हाथ- पैर फूल गए. वो रानी को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

युवक के मेडिकल पर काम करती थी युवती : सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि रानी उर्फ राजू मालवीय पिता हरीसिंह 23 वर्ष निवासी ग्राम बरछापुरा थाना जावर जिला सीहोर पिछले 3-4 वर्षों से देवास में अखाड़ा रोड स्थित एक मकान में किराये से अकेली रह रही थी. वह बबलू उर्फ नृसिंह दास के मेडिकल पर काम करती थी. बबलू पहले से ही नीलम नाम की लड़की से रीतिरिवाज से शादी कर चुका है. उसके 3 बच्चे भी हैं. उसके बाद भी उसने 3 माह पूर्व अपनी प्रेमिका रानी उर्फ राजू से मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया था और वे दोनों पति-पत्नी के रूप में ही रहने लगे. किंतु बबलू के एक अन्य लड़की रितु गौड़ निवासी देवास से भी अवैध संबंध हो गए थे. इस बात की जानकारी रानी को भी थी.

दोनों प्रेमिकाओं के बीच झगड़ा होता था : रानी और रितु के बीच बबलू को लेकर झगड़ा होती रहता था. दोनों एक-दूसरे को बबलू को छोडऩे के लिए दबाव बनाती थीं. इसी बात को लेकर रानी व रितू के बीच बीती 7 अगस्त को विवाद हुआ था. इससे रितु काफी नाराज थी. इसीलिए उसने अपनी अन्य सहेली प्रियंका कुशवाह से बात की और रानी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. चूंकि रितु व प्रियंका दोनों दीपक सोनी न्यू मनीराम की दुकान पर काम करती थीं. दोनों शाम के समय दुकान से निकलीं और सीधे अखाड़ा रोड स्थित रानी के घर पहुंचीं. जहां रानी उन्हें अकेली मिली. पहले तो रितु ने रानी को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर मौका मिलते ही रितु व प्रियंका ने अपने दुपट्टे से रानी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.

Murder in Love triangle : दो युवकों व महिला के बीच इश्क, तीसरे युवक ने नाहक में गंवाई अपनी जान

दूसरी प्रेमिका का गला घोंट दिया : इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों सहेली आराम से वहां से निकल गई. इसके बाद प्रियंका कुशवाह दुकान पर जाकर बैठ गई और रितु बबलू के घर गई. जहां उसने बबलू को पूरी घटना बताई. यह सुनकर बबलू घबराया और रानी के घर पहुंचा, जहां पर वह बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी. बबलू उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल गया, किंतु वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस बात की जानकारी भी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने बबलू , रितु गौड़ व प्रियंका कुशवाह के खिलाफ धारा 302 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद सारा मामला उजागर हो गया.

Last Updated : Aug 18, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.