देवास। खातेगांव में 3 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का भूमि पूजन विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव ने किया. इस मौके पर भाजपा के कई सदस्य मौजूद रहे.
सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि क्षेत्र कि जनता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये नवीन भवन सर्व सुविधा युक्त रहेगा. जहां मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा क्षेत्र का विकास ही मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य है.
सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, आने वाले समय में खातेगांव विधानसभा में कुछ महत्वपूर्ण कार्य और होंगे.
रमाकांत भार्गव ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई योजना के माध्यम से प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाने के अलावा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय जैसे बड़े कार्य होंगे. शीघ्र ही खेल स्टेडियम का भी भूमि पूजन होगा. इसके अलावा नवीन भवन में चार ओपीडी कक्ष, 6 वार्डरूम, माइनर ओटी, लेबर रूम, प्रिलेबर रूम, स्टोर रूम, किचन, सोनोग्राफी रूम, एक्सरे रूम, सैंपल कलेक्शन रूम, प्लास्टर रूम, वैक्सीन रूम, इंजेक्शन रूम, रेम्प, इमरजेंसी रूम, सीएमओ रूम के अलावा रजिस्ट्रेशन एरिया भी बनाया जाएगा.