देवास। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) उत्सव के तहत वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी (Wildlife Sanctuary Khiwani) द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता दिवस एवं रन फॉर वाइल्ड लाइफ एंड फॉरेस्ट प्रोटेक्शन का आयोजन किया गया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमानिया में आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वन्य जीव आधारित रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रन फॉर वाइल्ड लाइफ एंड फॉरेस्ट प्रोटेक्शन दौड़ का आयोजन किया गया.
जीवन में वन का महत्व: इस प्रोग्राम में विधायक आशीष शर्मा (MLA Ashish Sharma) और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को वन्य प्राणी संरक्षण के बारे में बताया गया. साथ ही मानव जीवन में इनके महत्व पर बच्चों के साथ चर्चा की गई. विधायक ने भोजन श्रृंखला और पर्यावरण का जीवन से संबंध पर प्रकाश डाला. खिवनी के वन अधीक्षक राजेश मंडावलिया ने बच्चों को वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण की शपथ दिलवाई. रंगोली, चित्रकला और दौड़ प्रतियोगिता में कु. निकिता बैरागी और कु. पार्वती सिंह के साथ अमन का प्रथम स्थान रहा. जिन्हें विधायक ने पुरस्कृत किया.
पेयजल संकट दूर करने की मांग: इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने विधायक को एक आवेदन देकर पेयजल संकट दूर करने एवं अतिरिक्त कक्ष की मांग की. आवेदन में बताया कि, शा.उ.मा.वि. कुसमानिया में लगभग 650 बच्चे अध्ययनरत हैं, लेकिन पीने के पानी की वर्तमान में कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है. बाहर से पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है. ऐसी स्थिति में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. आवेदन लेकर विधायक ने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही है.