ETV Bharat / state

MP Dewas उप सरपंच के कब्जे से मुक्त कराया सरकारी स्कूल, अवैध कब्जा भी हटाया - अवैध कब्जा भी हटाया

देवास जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल से अवैध कब्जा हटाया गया. साथ ही स्कूल को उप सरपंच के कब्जे से मुक्त कराया गया. इस स्कूल यह उप सरपंच अपनी दबंगई के दम पर सालों से कब्जा किए बैठा था.

illegal possession also removed
MP Dewas उपसरपंच के कब्जे मुक्त कराया सरकारी स्कूल
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:33 AM IST

देवास। जिले के ग्राम मुंगावदा में उपसरपंच रंजन सिंह राठौर ने सरकारी स्कूल पर सालों से कब्जा जमा रखा था. कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार पूनम तोमर ने आकर अवैध कब्जा हटवाया. प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को सख्ती से तोड़ दिया. इसेक बाद सारे कब्जा हटवा कर प्राइमरी स्कूल को प्रिंसिपल को सौंपा गया. उपसरपंच के अवैध कब्जा मुक्त होने के बाद गांव में खुशी की लहर देखने को मिली.

सालों से जमाए था कब्जा : ग्राम मुंगावदा के उपसरपंच रंजन सिंह राठौर ने अपना रसूख दिखाते हुए कई सालों से सरकारी स्कूल पर कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत लगातार कलेक्टर के पास आ रही थी. उप सरपंच द्वारा सरकारी स्कूल के अतिरिक्त भवन पर कब्जा किये जाने के बाद जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता को इसकी शिकायत मिली थी. कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम के साथ शहरी तहसीलदार पूनम तोमर को कार्रवाई करने ग्राम मुंगावदा पहुंचाया.

अतिक्रमण भी तोड़ा : टीम ने सरकारी स्कूल से उपसरपंच का कब्जा बलपूर्वक हटाकर अतिक्रमण को साफ किया. अवैध निर्माण तोड़ते हुए जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के बाद प्रशासन की टीम ने सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रबंधन के हवाले किया. उक्त मामले में तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि कई वर्षों से उपसरपंच का अतिरिक्त भवन पर कब्जा था. जिसे मुक्त करवाकर प्राइमरी स्कूल प्रिंसिपल को सौंपा है. कब्जे के साथ ही अवैध अतिक्रमण था, उसे भी तोड़ दिया गया है. अतिक्रमण कुछ हिस्से में किया गया था, जिसे नगर निगम की सहायता से हटाया गया.

Dewas Murder Case देवास में हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हंगामें पर उतर आए थे मृतक के परिजन

रसूखदार है उपसरपंच : उपसरपंच के रसूख को देखते हुए कोई ग्रामीण खुलकर शिकायत नहीं कर पा रहा था. लेकिन कुछ ग्रामीण गुपचुप तरीके से शिकायत करते रहे. बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस से इस अवैध कब्जे की शिकायतें की गईं. लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उप सरपंच का टेरर इतना था कि उसने स्कूल में अवैध निर्माण भी कर लिया था और वह इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा था. कार्रवाई के दौरान कोई विरोध देखने को नहीं मिला. हालांकि संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स टीम के साथ मौजूद था.

देवास। जिले के ग्राम मुंगावदा में उपसरपंच रंजन सिंह राठौर ने सरकारी स्कूल पर सालों से कब्जा जमा रखा था. कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार पूनम तोमर ने आकर अवैध कब्जा हटवाया. प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को सख्ती से तोड़ दिया. इसेक बाद सारे कब्जा हटवा कर प्राइमरी स्कूल को प्रिंसिपल को सौंपा गया. उपसरपंच के अवैध कब्जा मुक्त होने के बाद गांव में खुशी की लहर देखने को मिली.

सालों से जमाए था कब्जा : ग्राम मुंगावदा के उपसरपंच रंजन सिंह राठौर ने अपना रसूख दिखाते हुए कई सालों से सरकारी स्कूल पर कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत लगातार कलेक्टर के पास आ रही थी. उप सरपंच द्वारा सरकारी स्कूल के अतिरिक्त भवन पर कब्जा किये जाने के बाद जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता को इसकी शिकायत मिली थी. कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम के साथ शहरी तहसीलदार पूनम तोमर को कार्रवाई करने ग्राम मुंगावदा पहुंचाया.

अतिक्रमण भी तोड़ा : टीम ने सरकारी स्कूल से उपसरपंच का कब्जा बलपूर्वक हटाकर अतिक्रमण को साफ किया. अवैध निर्माण तोड़ते हुए जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के बाद प्रशासन की टीम ने सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रबंधन के हवाले किया. उक्त मामले में तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि कई वर्षों से उपसरपंच का अतिरिक्त भवन पर कब्जा था. जिसे मुक्त करवाकर प्राइमरी स्कूल प्रिंसिपल को सौंपा है. कब्जे के साथ ही अवैध अतिक्रमण था, उसे भी तोड़ दिया गया है. अतिक्रमण कुछ हिस्से में किया गया था, जिसे नगर निगम की सहायता से हटाया गया.

Dewas Murder Case देवास में हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हंगामें पर उतर आए थे मृतक के परिजन

रसूखदार है उपसरपंच : उपसरपंच के रसूख को देखते हुए कोई ग्रामीण खुलकर शिकायत नहीं कर पा रहा था. लेकिन कुछ ग्रामीण गुपचुप तरीके से शिकायत करते रहे. बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस से इस अवैध कब्जे की शिकायतें की गईं. लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उप सरपंच का टेरर इतना था कि उसने स्कूल में अवैध निर्माण भी कर लिया था और वह इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा था. कार्रवाई के दौरान कोई विरोध देखने को नहीं मिला. हालांकि संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स टीम के साथ मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.