ETV Bharat / state

MP corporator Results: देवास, रायसेन, शाजापुर में BJP ने Congress को चारों खाने चित किया

मध्यप्रदेश की अधिकांश नगरपालिका और नगर परिषदों पर बीजेपी ने जीत का डंका बजाया है. देवास नगरपालिका पर बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. शाजापुर में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. धार जिले के बदनावर नगर परिषद में भी बीजेपी का जादू चला है. (Dewas Raisen Shajapur BJP beats Congress) (BJP wins most municipal councils)

MP corporator Results
धिकांश नगरपालिका और नगर परिषदों पर बीजेपी
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 1:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से जारी है. 133 नगर निकाय जिसमें पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे/रुझान सामने आने लगे हैं. कई स्थानों पर परिणाम भी सामने आ गए हैं. प्रदेश की अधिकांश नगरपालिका व नगर परिषदों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. कई स्थानों पर निर्दलीय सब पर भारी पड़े हैं.

बदनावर में बीजेपी की बल्ले-बल्ले : धार जिले के बदनावर नगर परिषद में 15 वार्डों में से 10 सीट भाजपा जीती तो 4 सीट कांग्रेस ने जीती और 1 सीट पर निर्दलीय. नीमच जिले के जीरन नगर परिषद में 5 वार्ड में कांग्रेस, 4 में बीजेपी और दो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

देवास में कांग्रेस कहीं नहीं टिकी : देवास जिले की 9 परिषदों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. वहीं, रायसेन-सिलवानी नगर परिषद के कुल 15 वार्डो में से 10 पर भाजपा ने कब्जा किया है. 5 वार्डों में कांग्रेस ने किया कब्जा. भिण्ड रौन नगर परिषद के कुल वार्ड 15 में भाजपा 2 , कांग्रेस 7, बीएसपी ने 1 और अन्य ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. सागर मकरोनिया नगर पालिका में भाजपा को 10, कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं. निर्दलीय को 3 सीटें हैं.

LIVE MP corporator Results : खंडवा में औवेसी की पार्टी AIMIM ने खोल खाता, पढ़िए पूरा अपडेट

शाजापुर में भी बीजेपी की जीत : शाजापुर नगरपालिका परिषद में भाजपा ने 29 वार्डों में 17 में जीत हासिल कर अपना कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस 9 को सीटें मिली हैं, नरसिंहपुर जिले की के आठों नगर निकाय में बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां सभी निकायों में बीजेपी का कब्जा हो गया है. (Dewas Raisen Shajapur BJP beats Congress) (BJP wins most municipal councils)

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से जारी है. 133 नगर निकाय जिसमें पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे/रुझान सामने आने लगे हैं. कई स्थानों पर परिणाम भी सामने आ गए हैं. प्रदेश की अधिकांश नगरपालिका व नगर परिषदों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. कई स्थानों पर निर्दलीय सब पर भारी पड़े हैं.

बदनावर में बीजेपी की बल्ले-बल्ले : धार जिले के बदनावर नगर परिषद में 15 वार्डों में से 10 सीट भाजपा जीती तो 4 सीट कांग्रेस ने जीती और 1 सीट पर निर्दलीय. नीमच जिले के जीरन नगर परिषद में 5 वार्ड में कांग्रेस, 4 में बीजेपी और दो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

देवास में कांग्रेस कहीं नहीं टिकी : देवास जिले की 9 परिषदों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. वहीं, रायसेन-सिलवानी नगर परिषद के कुल 15 वार्डो में से 10 पर भाजपा ने कब्जा किया है. 5 वार्डों में कांग्रेस ने किया कब्जा. भिण्ड रौन नगर परिषद के कुल वार्ड 15 में भाजपा 2 , कांग्रेस 7, बीएसपी ने 1 और अन्य ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. सागर मकरोनिया नगर पालिका में भाजपा को 10, कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं. निर्दलीय को 3 सीटें हैं.

LIVE MP corporator Results : खंडवा में औवेसी की पार्टी AIMIM ने खोल खाता, पढ़िए पूरा अपडेट

शाजापुर में भी बीजेपी की जीत : शाजापुर नगरपालिका परिषद में भाजपा ने 29 वार्डों में 17 में जीत हासिल कर अपना कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस 9 को सीटें मिली हैं, नरसिंहपुर जिले की के आठों नगर निकाय में बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां सभी निकायों में बीजेपी का कब्जा हो गया है. (Dewas Raisen Shajapur BJP beats Congress) (BJP wins most municipal councils)

Last Updated : Jul 17, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.