देवास। खेड़ापति मारुति मंदिर में सार्थक संस्था के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में नगरीय प्रशासन आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिरकत की और भगवान का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने निर्भया केस के आरोपियों की फांसी का स्वागत किया. साथ ही CAA के मुद्दे पर बाजेपी पर तंज कसा.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि निर्भया केस के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने से लोगों में खुशी है, हम सब इस फैसले का स्वागत करते हैं. हर जगह संदेश पहुंचाने के लिए यह जरूरी भी है. इस तरह की घटनाएं देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जिनकी ऐसी सोच भी है उनके मन मे भय पैदा होना चाहिए.
मप्र में नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने की बात के साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे जनता खुश है, कैलाश विजयवर्गीय जी को भी इस अभियान में साथ देना चाहिए. CAA के समर्थन में रैलियां निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि जो नागरिक प्रदेश में रह रहे हैं वो मप्र के हैं. भाजपा क्या ये साबित कर सकती है की मप्र में रहने वाला नागरिक यहां का नहीं हैं.