देवास। जिलेभर में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले की विभिन्न नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश के कारण जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर में नर्मदा खतरे के निशान से 20 फिट ऊपर बह रही है.
जिससे निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. खासकर वार्ड 3 में स्ठिति खराब हो गई थी. जिसके चलते देर रात से पुलिस प्रशासन, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा सहित जिला प्रशासन की टीम ने 250 से ज्यादा परिवारों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुंचाया.
लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के कई गांव टापू बन गए हैं, जिनका क्षेत्र से संपर्क टूट गया है. जिले के कलमा सहित अन्य क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है. जिले में अभी तक 37.7 इंच बारिश दर्ज की गई है.
जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि 6 साल बाद जिले में 42 इंच सामान्य बारिश का आंकड़ा अगस्त में ही हो जाएगा. नेमावर में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गांव के लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों में शिफ्ट होने के लिए लगातार जागरूक किया गया.
वहीं देवास पुलिस ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. बता दें की नेमावर पुलिस थाने में भी लगभग तीन फीट पानी भर गया है. वहीं पहली बार नर्मदा का पानी बाबा सिद्धनाथ परिसर में पहुंच गया है.