देवास। हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार, सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कठोर कार्रवाई की गई, आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम भड़ा पिपलिया से 6 सौ पाव देशी शराब, 145 लीटर हाथभट्टी और लगभग 18 हजार लीटर महुआ लाहन बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी की, गांव में नाले के किनारे गीले खेतों में झाड़ियों की ओट में शराब बनाने का काम चल रहा है, जिस पर पुलिस ने नाले के किनारे लगभग 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलकर सर्चिंग की, जिसमें शराब निर्माण का खुलासा हुआ, हलांकि आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि, जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 9 लाख 84 हजार रुपए है. बता दें पुलिस ने कार्रवाई में जब्त महुला लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया.