ETV Bharat / state

शहर में निकाली गई केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी , लोगों ने जगह जगह किया स्वागत

नगर की जनता का हाल जानने निकले श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी जो जिले के प्रमुख मार्गों से बड़े धूमधाम से निकाली गई.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 3:23 PM IST

लोगों ने जगह जगह किया स्वागत

देवास। जिले में भादो के अंतिम सोमवार को श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई. जो जिले के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली इस यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया.

शहर में निकाली गई केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी
दरअसल श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी देवास के सीनियर और जूनियर रियासत के राजा के द्वारा वर्षों से निकाली जा रही हैं. यह रियासत तो अब खत्म हो चुकी है लेकिन यह परंपरा अनेक वर्षों से चली आ रही हैं. इस परंपरा को चौधरी परिवार के साथ केदारेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा वर्षों से निभाया जा रहा है. जिसमें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और शाही पूजा कर महा आरती की जाती हैं. बता दें की यह हर वर्ष निकलने वाली सबसे ऐतिहासिक शाही सवारी हैं जिसे बड़े ही धूम धाम से निकाली जाती हैं. वहीं जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए जब यह यात्रा निकली तब जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया. व इस यात्रा में 6 चलित झांकियां,3 मानव चलित झांकियां,ढोल नगाड़े भी शामिल हुए. इस शाही सवारी में विशेष रुप से हनुमान जी के रूप में व महाकाली के रूप में कलाकर आकर्षण का केंद्र रहें.

देवास। जिले में भादो के अंतिम सोमवार को श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई. जो जिले के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली इस यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया.

शहर में निकाली गई केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी
दरअसल श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी देवास के सीनियर और जूनियर रियासत के राजा के द्वारा वर्षों से निकाली जा रही हैं. यह रियासत तो अब खत्म हो चुकी है लेकिन यह परंपरा अनेक वर्षों से चली आ रही हैं. इस परंपरा को चौधरी परिवार के साथ केदारेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा वर्षों से निभाया जा रहा है. जिसमें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और शाही पूजा कर महा आरती की जाती हैं. बता दें की यह हर वर्ष निकलने वाली सबसे ऐतिहासिक शाही सवारी हैं जिसे बड़े ही धूम धाम से निकाली जाती हैं. वहीं जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए जब यह यात्रा निकली तब जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया. व इस यात्रा में 6 चलित झांकियां,3 मानव चलित झांकियां,ढोल नगाड़े भी शामिल हुए. इस शाही सवारी में विशेष रुप से हनुमान जी के रूप में व महाकाली के रूप में कलाकर आकर्षण का केंद्र रहें.
Intro:नगर की जनता का हाल जानने निकले श्री केदारेश्वर महादेव .....
Body:देवास-प्रतिवर्ष अनुसार सावन सोमवार के खत्म होने के बाद भादो के सोमवार को निकाले जाने वाली श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी इस वर्ष भी सोमवार को श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से बड़े धूमधाम से निकाली गई। दरअसल देवास में पूर्व में दो रियासत थी एक देवास सीनियर और दुसरी देवास जूनियर,जूनियर रियासत के राजा द्वारा श्री केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी वर्षों से निकाली जाती रही है।रियासते तो खत्म हुई लेकिन पिछले अनेक वर्षों से परंपरागत केदारेश्वर की महा आरती के साथ शाही सवारी निकलती हैं और इसी परंपरा को चौधरी परिवार के साथ केदारेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष निभाया जा रहा है।भगवान केदारेश्वर मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक कर शाही पूजा कर महा आरती की जाती रही हैं। महादेव की आराधना में भजन कीर्तन चलते हैं।सोमवार पर हर वर्ष निकलने वाली ऐतिहासिक शाही सवारी बड़े धूम धाम से श्री केदारेश्वर मन्दिर से महा आरती के बाद शुरू हुई।
शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से यह शाही सवारी में पालकी में सवार होकर बाबा केदारेश्वर भृमण पर निकले,जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बाबा केदारेश्वर का स्वागत वंदना भी की।इस शाही सवारी में 6 चलित झांकिया,3 मानव चलित झांकिया,ढोल नगाड़े,बेंड बाजो शामिल थे। वही इस शाही सवारी में विशेष रूप से हनुमान जी के रूप में कलाकर व महाकाली के रूप में कलाकर आकर्षण का केंद्र रही।शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहो यह शाही सवारी निकली और जगह जगह बने पंडालो में इस शाही सवारी का पुष्प मालाओं स्वागत किया गया।Conclusion:नगर की जनता का हाल जानने निकले श्री केदारेश्वर महादेव .....
Last Updated : Aug 27, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.