देवास। भारी बारिश के चलते जिले की बागली तहसील स्थित मोखापिपलिया गांव के समीप कालीसिंध नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे पुल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है.
मोखापिपलिया गांव इंदौर-बैतूल हाइवे पर बसा है. जिससे लगातार वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन बारिश के चलते कालीसिंध नदी पर बने इस पुल का डामर बह जाने से गड्ढे हो गये थे. जिससे पुल को बंद करना पड़ा. पुल बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी है और यात्री इसमें घंटों फंसे रहे.
हालांकि हाइवे प्रशासन पुल पर सीमेंट-गिट्टी डालकर मरम्मत करवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हो सका. वहीं एसडीओ आदर्श कुमार अग्रवाल ने बताया कि बारिश खत्म होने के बाद पुल पर डामर भी करा दिया जायेगा.