देवास। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बुधवार को देवास के दौरे पर पहुंची और उन्होंने बीजेपी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम के बाद मंत्री उषा ठाकुर बीजेपी कार्यालय पहुंची और महिला मोर्चा की बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं से मिलने लगी. लेकिन मंत्री उषा ठाकुर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी शासकीय कार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगा हुआ है. मंत्री की सरकारी कार पर लगे उल्टे तिरंगे पर मीडिया की नजर गई तो तत्काल मंत्री के सरकारी ड्राइवर ने तिरंगे को सीधा लगाया.
मामले में जब मंत्री उषा ठाकुर से पूछा गया कि वह जिस सरकारी कार में आप घूम रही है उस कार में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगा था. जिसे उषा ठाकुर ने नकारते हुए कहा कि उनके कार्याकाल में यह चीज बिल्कुल असंभव है. राष्ट्रीय ध्वज के लिए तो हम जीते मरते हैं. इसलिए इसे उल्टा लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता. लेकिन यह एक मानवीय गलती थी. जिसे तुरंत ठीक किया गया .
तिरंगे पर पड़ी मीडिया की नजर
जब मंत्री उषा ठाकुर बीजेपी ऑफिस पहुंचकर महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं से मिलने लगी. तभी शासकीय कार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगा हुआ था. मंत्री की सरकारी कार पर लगे उल्टे राष्ट्रीय ध्वज पर मीडिया की नजर गई तो तत्काल मंत्री के सरकारी ड्राइवर को इस बारे में अवगत कराया तो ड्राइवर खुद ही उल्टे निकले और उल्टे लगे राष्ट्रीय ध्वज वापस निकालकर वापस उल्टा ही लगा दिया और जब फिर आपत्ति ली गई तो सही तरीके से राष्ट्रीय ध्वज को लगाया गया. वहीं उषा ठाकुर ने वे इसके लिए माफी मांगती है और यह एक मानवीय गलती है. वही उल्टे तिरंगे मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए.