ETV Bharat / state

पत्रकारों की पहल: लॉकडाउन के चलते बेजुबान जीवों को करा रहे भोजन - कन्नौद पत्रकारों की पहल

कन्नौद के पत्रकारों ने बेजुबान प्राणियों की चिंता करते हुए पत्रकारों की टीम प्रतिदिन धनतलाव घाट, कलवार घाट, जंजालखेड़ी घाट, हतलाय घाट, कतलाय घाट और सिया घाट पर बंदरों को भोजन करा रहे हैं.

Initiative of journalists
कन्नौद के पत्रकारों
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:37 AM IST

देवास। एक ओर जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरे विश्व सहित भारत में भी कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है. प्रशासन इंसानों की सेवा में मुस्तैद हैं.

कन्नौद के पत्रकारों

वहीं कन्नौद के पत्रकारों ने बेजुबान प्राणियों की चिंता करते हुए पत्रकारों की टीम प्रतिदिन धनतलाव घाट , कलवार घाट, जंजालखेड़ी घाट, हतलाय घाट, कतलाय घाट और सिया घाट पर बंदरों को भोजन करा रहे हैं.

कन्नौद के पत्रकारों द्वारा बेजुबान जीवों की चिंता करते हुए प्रतिदिन उन्हें भोजन कराया जा रहा है. इतना ही नहीं पत्रकारों ने संकल्प लिया है कि चाहे लॉकडाउन कितने दिन भी चले उनकी ये मुहिम चालू रहेगी.

बता दें कि लॉकडाउन से पहले इन सभी घाटों पर आते-आते आम नागरिकों द्वारा इन बेजुबान प्राणियों को लोग कुछ ना कुछ भोजन कराया करते थे. लेकिन जब से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है तब से इन मार्गों पर लोगों का आना जाना बंद हो गया है, तब से इन बेजुबानों को कन्नौद के पत्रकार सहारा बन गए हैं.

देवास। एक ओर जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरे विश्व सहित भारत में भी कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है. प्रशासन इंसानों की सेवा में मुस्तैद हैं.

कन्नौद के पत्रकारों

वहीं कन्नौद के पत्रकारों ने बेजुबान प्राणियों की चिंता करते हुए पत्रकारों की टीम प्रतिदिन धनतलाव घाट , कलवार घाट, जंजालखेड़ी घाट, हतलाय घाट, कतलाय घाट और सिया घाट पर बंदरों को भोजन करा रहे हैं.

कन्नौद के पत्रकारों द्वारा बेजुबान जीवों की चिंता करते हुए प्रतिदिन उन्हें भोजन कराया जा रहा है. इतना ही नहीं पत्रकारों ने संकल्प लिया है कि चाहे लॉकडाउन कितने दिन भी चले उनकी ये मुहिम चालू रहेगी.

बता दें कि लॉकडाउन से पहले इन सभी घाटों पर आते-आते आम नागरिकों द्वारा इन बेजुबान प्राणियों को लोग कुछ ना कुछ भोजन कराया करते थे. लेकिन जब से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है तब से इन मार्गों पर लोगों का आना जाना बंद हो गया है, तब से इन बेजुबानों को कन्नौद के पत्रकार सहारा बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.