देवास। जिले के खातेगांव में एक दिवसीय प्रवास पर आए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने किसानों के हक में हड़ताल करने की चेतावनी दी है. अनिल यादव ने कहा कि बंद के दौरान गांव से शहर की ओर सामान नहीं जाएगा.
अनिल यादव ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन 1 जून से 10 जून तक किसान आंदोलन करेगी. इस साल 29 से 31 मई तक 3 दिवसीय अन्नदाता हड़ताल चलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि खर्च निकालने के बाद फसलों का मूल्य तय हो. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो, कर्ज माफी में सुधार हो, सभी किसानों का कर्ज माफ हो और मंडी में सभी फसलों की नगद खरीदी हो, फल फूल सब्जी दूध अनाज किसानों के सभी उत्पादन का खर्च निकालने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे खरीदी पर व्यापारियों पर कानूनी कार्रवाई हो. कृषि को व्यवसाय का दर्जा दिया जाए.